Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रीवा के चिरहुला नाथ मंदिर में श्री रामचरितमानस पाठ तथा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया



श्री चिरहुला नाथ मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी कलेक्टर शहडोल डॉक्टर केदार सिंह जी का हुआ आगमन। 

शहडोल 23 मई 2025 विवेक पाण्डेय जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक के द्वारा किए गए मानस और भंडारे के आयोजन रीवा के चिरहुला धाम परिसर में किया गया , जिसमें मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी और कलेक्टर शहडोल डॉक्टर केदार सिंह जी का मंदिर में आगमन हुआ श्री हनुमान जी का दर्शन आरती कर प्रसाद ग्रहण किये। 

दिनांक 22 मई 2025 को विवेक पांडे जी के द्वारा श्री चिरहुला नाथ मंदिर परिसर में श्री रामचरितमानस पाठ का समारोह किया गया, आरती हवन के बाद दिनांक 23 मई 2025 को दोपहर में 1: 30 बजे से भब्य भंडारे का आयोजन किया गया। 

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी कलेक्टर शहडोल डॉक्टर केदार सिंह जी विवेक पांडे जी के द्वारा आमंत्रण पर आगमन हुआ विवेक पांडे ने अतिथियों का हृदय से स्वागत किया , भी अतिथियों ने भंडारे का  प्रसाद ग्रहण किया , मंदिर परिसर में पधारे आम जनों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। 

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित-- मध्य प्रदेश के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी ,कलेक्टर शहडोल डॉक्टर केदार सिंह जी,ब्राह्मण समाज एकीकृत परिषद शहडोल की जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओ एन  त्रिपाठी जी केशवाही,संभागीय उपाध्यक्ष ब्राह्मण समाज एकीकृत परिषद सीएमओ रवि करण त्रिपाठी जी शहडोल, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश प्रसाद गुप्ता जी केशवाही,कन्या महाविद्यालय शहडोल के प्राध्यापक नरहरि मिश्रा जी, एन जी ओ समाजसेवी शहडोल राघवेंद्र शुक्ला जी , मुकेश प्रसाद प्रजापति जी, सीएमएचओ शहडोल राजेश मिश्रा जी , वरिष्ठ समाजसेवी शहडोल राजेश्वर उदानियां जी ,आदि परिवार के लोगों आम श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही है । 

Post a Comment

0 Comments