Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम मडियारास में आयोजित हुई ट्रैफिक चौपाल: ग्रामीणों को मिली सड़क सुरक्षा की सीख

अनूपपुर। 




ग्रामीण अंचलों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य से अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम मडियारास में सोमवार को ट्रैफिक चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत के सरपंच रतनलाल कोल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 40 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर यातायात थाना प्रभारी ज्योति दुबे सहित पुलिस टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और दुर्घटना से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।


ग्रामीणों को बताया गया – क्यों होती हैं सड़क दुर्घटनाएं

चौपाल में बताया गया कि तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग, गलत ओवरटेकिंग, अधिक भार ढोना, ट्रैफिक संकेतों की अनदेखी और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना प्रमुख कारण हैं जो दुर्घटनाओं को जन्म देते हैं।

सावधानी ही सुरक्षा की कुंजी

कार्यक्रम में दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट की अनिवार्यता, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, ब्रेकिंग डिस्टेंस बनाए रखने और थके होने पर वाहन न चलाने जैसी जरूरी सावधानियों को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया।

पैदल चलने वालों को भी दी गई अहम सलाह

पैदल चलने वालों को सड़क के किनारे व्हाइट लाइन के अंदर चलने, रात्रि में हल्के रंग के वस्त्र पहनने और मोबाइल टॉर्च का उपयोग करने की सलाह दी गई। बच्चों को सड़क पर खेलने से रोकने और रोड क्रॉस करते समय विशेष सतर्कता बरतने की भी बात कही गई।

मालवाहक में सवारी – जानलेवा सफर

चौपाल में यह चेतावनी भी दी गई कि ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप और अन्य मालवाहक वाहन यात्रियों की सुरक्षा के लिए नहीं बने होते। हाल के कुछ हादसों के उदाहरण देते हुए ग्रामीणों से अपील की गई कि ऐसे वाहनों में यात्रा न करें।

गुड सेमैरिटन योजना की दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले सज्जन व्यक्ति को सरकार द्वारा ₹5000 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। उन्हें ‘गुड सेमैरिटन’ का दर्जा मिलता है।

पीड़ित प्रतिकर योजना से मिलेगा लाभ

हिट एंड रन मामलों में घायल व्यक्ति को ₹50,000 व मृतक के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस हेतु गांव में लगेगा विशेष शिविर

ग्रामीणों द्वारा लाइसेंस बनवाने में आने वाली समस्याओं को देखते हुए पुलिस विभाग ने जल्द ही मडियारास में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने की घोषणा की। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध होगी।

गांव को मिले तीन ट्रैफिक मित्र

ग्राम मडियारास के तीन युवाओं — मोहन सिंह गोंड, राजकुमार पटेल और अनुराग कोल — को 'ट्रैफिक मित्र' नामित किया गया है। ये युवा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार और सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Post a Comment

0 Comments