Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुहागिनों ने वट सावित्री पर किया व्रत, पति की लंबी उम्र की कामना के साथ की पूजा

अनूपपुर।




विकासखण्ड अनूपपुर अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 स्थित दैखल-पयारी-पाली मार्ग के समीप सिद्ध बाबा धाम में आज वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। ग्राम पंचायत दैखल सहित आसपास के गांवों की सैकड़ों सुहागिनें इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुईं और विधि-विधान से व्रत रखकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की।

सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों में सज-धजकर सिद्ध बाबा धाम में एकत्रित हुईं। वहां उन्होंने वट वृक्ष की पूजा की, सावित्री-सत्यवान की पौराणिक कथा सुनी और वृक्ष की परिक्रमा करते हुए धागा लपेटा। पूरे परिसर में "सावित्री माता की जय" के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।

इस पावन अवसर पर न केवल दैखल, बल्कि पयारी, पाली सहित आसपास के कई गांवों की महिलाओं ने भी सहभागिता की, जिससे यह आयोजन और भी भव्य हो गया।

बुजुर्ग महिलाओं ने युवतियों को इस पर्व की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता बताई, जिससे नई पीढ़ी में परंपरा के प्रति सम्मान जागृत हो सके। पूजा के बाद प्रसाद वितरण और आपसी सौहार्द का सुंदर दृश्य भी देखने को मिला।


इस आयोजन ने नारी आस्था, संस्कृति और एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया

Post a Comment

0 Comments