जगद्गुरु मौली सरकार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में उमड़ा उत्साह, रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी
(शैलेंद्र विश्वकर्मा)
अनूपपुर।पुष्पराजगढ़ के अमगवा मैदान में इन दिनों खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। यहां नर्मदांचल वीर शिवाजी युवा संगठन पुष्पराजगढ़ के तत्वाधान में जगद्गुरु मौली सरकार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं, जो अपने हुनर और भाग्य को आजमाने के लिए मैदान में पसीना बहा रही हैं।
प्रतिदिन दो से तीन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिनमें खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्षरत हैं। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को 51,000 रुपये नगद पुरस्कार व शील्ड, जबकि उपविजेता टीम को 25,000 रुपये नगद पुरस्कार सहित सम्मानित किया जाएगा।
मैदान में रोजाना फुटबॉल प्रेमी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय युवाओं से लेकर दूरदराज़ के दर्शक तक इस खेल का आनंद ले रहे हैं। हर गोल पर तालियों की गूंज और जयकारों से मैदान गूंज उठता है।
फुटबॉल से पुष्पराजगढ़ का वर्षों पुराना रिश्ता - भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने बताया कि पुष्पराजगढ़ का फुटबॉल खेल से गहरा संबंध रहा है। यहां के अनेक खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहडोल के विचारपुर गांव मिनी ब्राजील के नाम से पूरे देश में मशहूर है और जर्मनी तक कोचिंग के लिए पहुंचे कई खिलाड़ी मूल रूप से पुष्पराजगढ़ से ही हैं। स्थानीय युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी - टूर्नामेंट के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की टीम लगातार मैदान में मौजूद रहती है। प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ-साथ दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई है।
इस प्रकार अमगवा का यह मैदान इन दिनों खेल भावना, जोश और उत्साह का केंद्र बन गया है। फुटबॉल के प्रति बढ़ते रुझान से यह साफ है कि पुष्पराजगढ़ एक बार फिर अपने सुनहरे खेल इतिहास को दोहराने की दिशा में अग्रसर है।
0 Comments