Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से कराया जा रहा ग्रेवल मार्ग का निर्माण

आमांडॉड-20 दिसंबर 2020

 मुरलीधर पाठक (8085981213)

 ✍️✍️✍️✍️

मजदूरों को नहीं मिल रहा कार्य, जनपद सीईओ सहित जिला सीईओ को दी गई जानकारी 



 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना मखौल बनकर रह गई है। कोई कितना भी शिकायत करे पदाधिकारी की नींद खुलने वाली नहीं है, इसलिए संवेदक मजदूरों से काम कराने के बदले जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर का प्रयोग करवा रहे हैं।यह योजना सरकार द्वारा मूल रूप से गरीब मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ गांव एवं पंचायत के विकास के लिए शुरू की है। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों का दूसरे राज्यों में हो रहे पलायन को रोकना है लेकिन संवेदक की मनमानी एवं पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण  फर्जी मजदूर का खाता नंबर डालकर विभाग की आंख में धूल झोंककर राशि की निकासी कर मशीन के सहारे काम करवाया जा रहा है।



अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत  में इन दिनों पंचायत द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जहां मनरेगा का कार्य जेसीबी से किए जाने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चुकान में 14 लाख 99 हजार की लागत से सड़क की लंबाई 1 किलोमीटर निर्माण हो रहे ग्रेवल मार्ग में मजदूरों का हक छीन कर आनन-फानन में पंचायत द्वारा मशीन के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है जिसका ग्रामीणों में विरोध किया है बताया गया ग्राम पंचायत मजदूरों को कार्य ना देकर मशीन से कार्य करवा कर राशि की निकासी फर्जी तरीके से किया जाएगा।           की गई सीएम हेल्पलाइन में शिकायत- ग्रेवल मार्ग में जेसीबी चलाए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया इस संबंध में ग्रामीण शिव प्रसाद गुप्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई है कि मजदूरों के जगह जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है जो अनुचित है और मजदूरों का हक मारा जा रहा है।              

मुझे कोई जानकारी नहीं है सरपंच द्वारा ही जेसीबी लगाकर ग्रेवल मार्ग का कार्य कराया जा रहा था जानकारी पश्चात मैंने बंद करवाया है-जागेश्वर प्रसाद केवट सचिव ग्राम पंचायत चुकान              

  अगर पंचायत द्वारा ग्रेवल मार्ग निर्माण जेसीबी से कराया जा रहा है वह गलत है मैं तत्काल इस संबंध में जानकारी लेता हूं और इस संबंध में जांच कराई जाएगी - चंद्रमणि मिश्रा सीईओ जनपद पंचायत अनूपपुर

  मैं इस संबंध में तत्काल जानकारी लेकर जेसीबी से हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराता हूं और जांच कराई जाएगी-मिलिंद नागदेवे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर  

 

Post a Comment

1 Comments