अनूपपुर-21 दिसंबर 2020
दीपक सिंह
✍️✍️✍️✍️
शहीद बसंत सिंह बघेल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का समापन मैच 21 दिसंबर को पटना कला ग्राउंड में शहडोल और पटना टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह होंगे पटना कला के मुख्य संरक्षक सौरभ सिंह परिहार ने बताया कि 15 - 15 ओवरों का खेला जाएगा क्रिकेट समिति द्वारा अनूपपुर जिले वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मैच का आनंद उठाएंl स्थान पटना कला ग्राउंड जिला अनूपपुर मध्य प्रदेशl
0 Comments