अनूपपुर ।
कलेक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को खनिज विभाग के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम डोंगरियाखुर्द तहसील कोतमा अंतर्गत ट्रेक्टर सोनालिका नीला रंग को खनिज बोल्डर के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान पकड़ा गया। इस संबंध में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य द्वारा बताया गया कि चालक के पास बोल्डर के उत्खनन/परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। वाहन स्वामी का नाम अशोक कुमार धारवे गोविंदा बस्ती बताया गया। उक्त वाहन को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
अनूपपुर में सूर्या होटल के पास जांच के दौरान वाहन मेटाडोर क्र एम पी 65 जी ए 0940 को जांच हेतु रोका गया। चालक द्वारा खनिज रेत लगभग 05 घन मीटर के परिवहन हेतु ईटीपी प्रस्तुत नही की गई। वाहन मालिक का नाम श्री विजयेंद्र राय निवासी अनूपपुर बताया गया तदनुसार वाहन जब्त कर वाहन चालक एवं वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज किया गया।
एक अन्य मामले में विगत कई दिनों से विभिन्न समाचार पत्रों से प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम सामतपुर में जांच के दौरान सामतपुर-हर्रि-बर्री मार्ग के समीप तिपान नदी में अवैध रेत उत्खनन/परिवहन में संलिप्त ट्रेक्टर स्वराज (नम्बर प्लेट नही) को जब्त किया गया। उक्त वाहन के मालिक का नाम श्री सूरज राठौर निवासी सामतपुर बताया गया। वाहन चालक एवम वाहन मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त दोनों वाहनों को शासकीय अभिरक्षा में कलेक्टर परिसर में खड़ा कराया गया है।
सभी वाहनों से संबंधित प्रकरण कलेक्टर न्यायालय अनुपपुर में प्रस्तुत किया जा रहा है ।समस्त कार्यवाही के दौरान खनि अधिकारी पी पी राय, खनि निरीक्षक राहुल शाण्डिल्य, सर्वेयर अमित वर्मा एवं होमगार्ड्स सैनिक मौजूद थे।
कलेक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को खनिज विभाग के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम डोंगरियाखुर्द तहसील कोतमा अंतर्गत ट्रेक्टर सोनालिका नीला रंग को खनिज बोल्डर के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान पकड़ा गया। इस संबंध में खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य द्वारा बताया गया कि चालक के पास बोल्डर के उत्खनन/परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। वाहन स्वामी का नाम अशोक कुमार धारवे गोविंदा बस्ती बताया गया। उक्त वाहन को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
अनूपपुर में सूर्या होटल के पास जांच के दौरान वाहन मेटाडोर क्र एम पी 65 जी ए 0940 को जांच हेतु रोका गया। चालक द्वारा खनिज रेत लगभग 05 घन मीटर के परिवहन हेतु ईटीपी प्रस्तुत नही की गई। वाहन मालिक का नाम श्री विजयेंद्र राय निवासी अनूपपुर बताया गया तदनुसार वाहन जब्त कर वाहन चालक एवं वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज किया गया।
एक अन्य मामले में विगत कई दिनों से विभिन्न समाचार पत्रों से प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम सामतपुर में जांच के दौरान सामतपुर-हर्रि-बर्री मार्ग के समीप तिपान नदी में अवैध रेत उत्खनन/परिवहन में संलिप्त ट्रेक्टर स्वराज (नम्बर प्लेट नही) को जब्त किया गया। उक्त वाहन के मालिक का नाम श्री सूरज राठौर निवासी सामतपुर बताया गया। वाहन चालक एवम वाहन मालिक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त दोनों वाहनों को शासकीय अभिरक्षा में कलेक्टर परिसर में खड़ा कराया गया है।
सभी वाहनों से संबंधित प्रकरण कलेक्टर न्यायालय अनुपपुर में प्रस्तुत किया जा रहा है ।समस्त कार्यवाही के दौरान खनि अधिकारी पी पी राय, खनि निरीक्षक राहुल शाण्डिल्य, सर्वेयर अमित वर्मा एवं होमगार्ड्स सैनिक मौजूद थे।
0 Comments