जनपद पंचायत जैतहरी में शासकीय योजनाओं के तहत निर्माण कार्य में होने वाले कार्यो में कितनी गुणवत्ता होती है |इसकी एक झलक जनपद जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी के मध्य छुलकारी में देखने को मिला यहां पंचायत के सरपंच के द्वारा पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत 5लाख की लागत से संपतिया के घर से दुर्गा पंडाल की ओर सीसी रोड का निर्माण कार्य स्वीकृति सत्र 2017-18 जनवरी फरवरी माह में यह रोड का निर्माण कार्य एजेंसी पंचायत द्वारा कराया गया था|
गुणवत्ता में की गई अनदेखी
इसमें पंचायत के सरपंच व सचिव के द्वारा गुणवत्ता की जमकर अनदेखी की गई है| और नवनिर्मित सीसी रोड उखड़ने लगी है रोड़ में पड़ी दरारें निर्माण कार्य की गुणवत्ता की दशा बयां कर रही है |हैरानी की बात तो यह है कि जिस सीसी रोड की मोटाई नीयमत:6 इंच होनी चाहिए लेकिन इसमें भी अनियमितता करते हुए सरपंच के द्वारा 3से 4 इंच की मोटाई सीसी रोड का निर्माण किया गया है| जबकि यह रोड़ मेन रोड छुलकारी तिराहा से पूरे गांव को जोड़ती है
राहगीरों की बढ़ी मुसीबत
यह सीसी रोड का निर्माण करते समय कार्य एजेंसी पंचायत द्वारा मटेरियल का मानक स्वरूप से घटिया मटेरियल व सीमेंट का इस्तेमाल कर यह सीसी रोड का स्वरूप ही बदल दिया जिस कारण निर्माण से पांचवे महीने से ही रोड का उखाड़ना शुरू हो गया था |जिससे इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| रोड में बड़े दरारें से इस रोड से चलने वाले स्कूली वाहनों व वह मोटरसाइकिल और किसान की बैल गाड़ियों की पहियों से रोड की गिट्टी उखाड़ कर दरबदर हो रही है रोड की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ कर गड्ढे में तब्दील होती जा रही है|
राहगीरों की बढ़ी मुसीबत
यह सीसी रोड का निर्माण करते समय कार्य एजेंसी पंचायत द्वारा मटेरियल का मानक स्वरूप से घटिया मटेरियल व सीमेंट का इस्तेमाल कर यह सीसी रोड का स्वरूप ही बदल दिया जिस कारण निर्माण से पांचवे महीने से ही रोड का उखाड़ना शुरू हो गया था |जिससे इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| रोड में बड़े दरारें से इस रोड से चलने वाले स्कूली वाहनों व वह मोटरसाइकिल और किसान की बैल गाड़ियों की पहियों से रोड की गिट्टी उखाड़ कर दरबदर हो रही है रोड की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ कर गड्ढे में तब्दील होती जा रही है|
उपयंत्री द्वारा गुणवत्ता की नहीं की गई जांच
हैरानी की बात इस गलत कार्य को भी जनपद के उपयत्री के द्वारा आंख मूंदकर पूर्ण मूल्यांकन कर जनपद में बैठे हैं जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत को बता रही है कि भ्रस्टाचार की फेर में इंजीनिर ने कर दी पूर्ण मूल्यांकन उल्लेखित है कि जैतहरी जनपद के तत्कालीन एसडीओ जीके मिश्रा क्षेत्र के आने वाले 80 ग्राम पंचायतों में होने वाली निर्माण कार्य को गुणवत्ता की जाँच करने की जिम्मेदारी है लेकिन ग्राम पंचायत कोलमी क्षेत्र को देख रहे तत्कालीन इंजीनियर दुर्गेश गुप्ता निर्माण की समय कार्यक्षेत्र में जाकर गुणवत्ता की जांच नहीं किए और फिर बाद में घटिया निर्माण कार्य को पूर्ण मूल्यांकन कर जनपद पंचायत में चल रहे कमीशन के खेल को साबित कर रही है आखिर एक जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा गलत तरीके से किए गए कार्य को सही बता कर शासन की आंख में धूल झोंक रहे हैं|
पुन: सुधार के प्रावधान नहीं है माननीय विधायक बिसाहू लाल सिंह जी आज कोलमी दौरे में है हम भी जा रहे हैं इस पीसीसी रोड के निरीक्षण करेंगे यदि पंचायत के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया है तो जरूर कार्रवाई करेंगे
ईमरान सिद्धकी- मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत जैतहरी
पुन: सुधार के प्रावधान नहीं है माननीय विधायक बिसाहू लाल सिंह जी आज कोलमी दौरे में है हम भी जा रहे हैं इस पीसीसी रोड के निरीक्षण करेंगे यदि पंचायत के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया है तो जरूर कार्रवाई करेंगे
ईमरान सिद्धकी- मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत जैतहरी
0 Comments