Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अज्ञात वाहन ने ली युवक की जान

भालूमाड़ा
भालूमाडा से कोतमा जा रहे एक युवक को कदम टोला के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने रौंदते हुए फरार हो गया 
  प्राप्त जानकारी अनुसार भालूमाडा वार्ड क्रमांक 13 निवासी भगवानदीन निषाद पिता स्वर्गीय वासुदेव उम्र 37 वर्ष रोज की तरह अपने काम में अपनी टू व्हीलर से कोतमा जा रहा था तभी लगभग 11 बजे कदम टोला के पास पीछे से आ रही कोई अज्ञात चार पहिया वाहन ने भगवानदीन को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई लोगों के बताए अनुसार पीछे से आ रही वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि भगवान दिन को ठोकर मारने के बाद उसकी गाड़ी सहित लगभग 20 --25 मीटर तक वह घिसटता चला गया और देखते ही देखते चार पहिया वाहन आंखों से ओझल हो गया घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन व अन्य लोग घटनास्थल पहुंचे पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी भगवानदीन की सांसे बंद हो गई थी उसके शरीर में कई जगह चोट लगी हैं उसकी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है कोतमा पुलिस ने मामला कायम करते हुए शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है वही अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी जांच की जा रही है बताया जाता है कि भगवानदीन निषाद किओस्क बैंक में काम करता था और रोज की तरह वह आज लगभग 10:30 बजे अपने घर से कोतमा जाने के लिए निकला था लोगों के बताए अनुसार वाहन कोई बेलोरो था लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है

Post a Comment

0 Comments