अनूपपुर।( प्रेम अग्रवाल)
अनूपपुर के जिला अंतर्गत अनूपपुर से मीडियारास - अमलाई तक 8 किलोमीटर एवं कोतमा ब्लाक अंतर्गत दार सागर से बागडोगरा मार्ग तक 5 किलोमीटर में पैच मरम्मत कार्य का कार्य 15 अक्टूबर से युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया गया है जिला स्तर की इन सड़कों पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन बना रहता है, इन पर बरसात की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे पूर्व में नागरिकों द्वारा रोड के मरम्मत हेतु विभागीय अधिकारियों से रोड बनाने की मांग की गई थी । अनूपपुर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के निर्देशन पर एवं उपयंत्री एन.पी सिंह के देखरेख में उपरोक्त सड़कों का गुणवत्ता के साथ मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है संभवत दोनों जगह के सड़कों में मरम्मत कार्य में लगभग 1 माह लग जाएंगे।
उक्त पैच मरम्मत कार्य से लोगों में हर्ष है अब वाहन मालिकों एवं आम नागरिकों को रोड के मरम्मत हो जाने से आवागमन में राहत मिलेगी।
अनूपपुर के जिला अंतर्गत अनूपपुर से मीडियारास - अमलाई तक 8 किलोमीटर एवं कोतमा ब्लाक अंतर्गत दार सागर से बागडोगरा मार्ग तक 5 किलोमीटर में पैच मरम्मत कार्य का कार्य 15 अक्टूबर से युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया गया है जिला स्तर की इन सड़कों पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन बना रहता है, इन पर बरसात की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे पूर्व में नागरिकों द्वारा रोड के मरम्मत हेतु विभागीय अधिकारियों से रोड बनाने की मांग की गई थी । अनूपपुर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के निर्देशन पर एवं उपयंत्री एन.पी सिंह के देखरेख में उपरोक्त सड़कों का गुणवत्ता के साथ मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है संभवत दोनों जगह के सड़कों में मरम्मत कार्य में लगभग 1 माह लग जाएंगे।
उक्त पैच मरम्मत कार्य से लोगों में हर्ष है अब वाहन मालिकों एवं आम नागरिकों को रोड के मरम्मत हो जाने से आवागमन में राहत मिलेगी।
0 Comments