Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पंचायत और विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से पीसीसी रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

अनूपपुर।

जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी मे  वार्ड क्रमांक 13 स्थित छुलकारी के पीसीसी रोड की गिट्टी उखाड़ जाने के कारण इस सड़क से लोगों को चलना दूभर हो गया है जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा किसी प्रकार का मरम्मत नहीं कराया गया जिसे लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि के प्रति रोष व्याप्त है 1200 से ज्यादा जनसंख्या प्रभावित गांव छुलकारी के मध्य छोर पर यह सीसी रोड का निर्माण हुआ जिससे पूरे गांव की आवागमन इसी सड़क में से होता है जहां सड़क उखड़ जाने से लोगों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है अब इसको पंचायत की लापरवाही कहें या फिर भ्रष्टाचार

 सूत्रधार कह जाने वाली पीसीसी रोड की हाल हुआ बेहाल

 बता दे की यह पीसीसी रोड छुलकारी बस्ती से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पहुंच मार्ग छुलकारी तिराहा से दुर्गा पंडाल की तरफ गांव को जोड़ने वाली यह पीसीसी रोड निर्माण कार्य पंच परमेश्वर योजना के तहत लगभग 10लाख  की लागत से यह पीसीसी रोड का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा सन 2017-18मे कराया गया था जोकि शुरू से ही विवादों में रहा है यह रोड गांव से चल कर मेन रोड तक लेकर जोड़ती है इस गांव के लोग कई अरसे से अभी तक रोड़ से महरूम रहे लेकिन सरकार के पंच परमेश्वर योजना आरंभ हुआ  इसमें ग्रामीणों का आरोप है कि रोड का बेस बनाने के लिए मुरूम की जगह मिट्टी खोदकर डाल दी गई जिससे की रोड के वजूद ही नहीं रह गई जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है जबकि रोड़ का बेस बनाने में मुरूम की इस्तेमाल होनी चाहिए थी और रोड की ढलाई 6 से 8 इंच होनी चाहिए पर सिर्फ 3 से 4 इंच का रोड तैयार किया गया है ग्रामीण राहगीरों का कहना है इतने घटिया बेस के रोड की उम्र क्या होगी सभी जान गए थे जीवन में पहली बार बनने वाला रोड क्या बनते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा इसकी अंदाजा ग्रामीणों को छण भर नहीं था गांव के कुछ जागरूक व्यक्तियों द्वारा सी एम हेल्पलाइन एवं   विभागीय अधिकारी को भी पत्राचार के माध्यम से सड़क की हालत की जानकारी आए दिन दिए जा रहे हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इससे यह साफ होता है कि सरकार के पंच परमेश्वर योजना को पंचायत कर्मी एवं अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है

खत्म हो गया सीसी रोड का अस्तित्व

 यह सड़क बनते ही उखाड़ने लगी गिट्टी ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा गुणवत्ता मे अनदेखी किए जाने से यह रोड बनने के चंद महीनों से ही उखाड़ना शुरू हो गया  जिस पर संबंधित पंचायत कर्मियों द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य के वजह से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे राहगीरों को पैदल चलना एवं साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों इस सड़क से निकलने मे बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क की नुकीली गिट्टी राहगीरों के लिए दुर्घटना का कारण भी बन सकता है जिस वजह से ग्रामीणों में पंचायत व इंजीनियर के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है क्षेत्र के तमाम आला अधिकारी एम जनप्रतिनिधि भी यहां के हालात से वाकिफ होने के बाद भी जनता की समस्या से कोसो दूरी बनाए रखे हैं  यह सड़क की हालत बेहद ही जर्जर स्थिति में है जनहित के लिए प्रशासन को इस दिशा में सुधार के लिए प्रयास करना चाहिए वाहन चालकों को वैसे तो इस रोड से ग्रामीण स्कूली बच्चों के आना जाना लगा रहता है मार्ग पर गड्ढों के कारण सड़क की स्थिति और भी दयनीय होती जारही हैं जगह-जगह कई गड्ढे खाई की रूप में तब्दील होते जा रहे हैं जिस कारण से किसानों को भी अपनी फसल ले जाने में उनकी बैल गाड़ियों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है|


 "जनप्रतिनिधि बोले"

 पी सीसी रोड निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच तत्कालीन उपयंत्री दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा की जा रही थी हमने तो पीसीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता को लेकर कोई चूक नहीं की थी फिर पता नहीं किस वजह से  इतने कम समय में रोड की हालत क्षत-विक्षत हो रही है
         उप सरपंच
       मुन्ना सिंह गोंड
   ग्राम पंचायत कोलमी

Post a Comment

0 Comments