Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोलमी में ग्रामीण क्रिकेट का महाकुंभ सम्पन्न न्यू जोन इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, 2 जनवरी से शुरू हुए आयोजन में 16 टीमों की ऐतिहासिक भागीदारी

अनूपपुर रक्सा कोलमी स्थित माँ ज्वाला खेल मैदान में न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं टोरंट पावर लिमिटेड के सहयोग से आयोजित “न्यू जोन इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट” का आज भव्य, उत्साहपूर्ण एवं सफल समापन हुआ। यह ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2 जनवरी से प्रारंभ होकर आज फाइनल मुकाबले के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल 16 पंजीकृत टीमों ने सहभागिता की। टूर्नामेंट की पूरी अवधि के दौरान क्षेत्र में खेल, अनुशासन, भाईचारे एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बना रहा। ग्रामीण युवाओं, खेलप्रेमियों एवं दर्शकों में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।फाइनल मुकाबला आज खेले गए फाइनल मुकाबले में आदिवासी–11 (रक्सा) बनाम कोलमी की टीमें आमने-सामने रहीं। फाइनल मैच में कोलमी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए दर्शकों को रोमांचक मुकाबले का साक्षी बनाया। गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति फाइनल एवं समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी एवं औद्योगिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से श्रीमती प्रीति सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत अनूपपुर श्री मुन्ना सिंह कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजू पनिका – सरपंच, ग्राम पंचायत कोलमी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। न्यू जोन एवं टोरंट पावर की सहभागिता आयोजक संस्था न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं टोरंट पावर लिमिटेड की ओर से श्री एस. के. मिश्रा श्री ओ. पी. नैनवाल श्री धीरेज सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ अवसर पर न्यू जोन एवं टोरंट पावर के प्रतिनिधि टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर कंपनी की ओर से न्यू जोन एवं टोरंट पावर के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। अन्य गणमान्य नागरिक एवं पंचायत प्रतिनिधि मैच के दौरान क्षेत्रीय सामाजिक एवं पंचायत प्रतिनिधियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें श्री छत्रधारी राठौर श्री नरेंद्र राठौर श्री बंशीपति ग्राम पंचायत कोलमी के समस्त पंचायत सदस्यगण शामिल रहे। टूर्नामेंट के प्रमुख मुकाबले उद्घाटन दिवस पर पहला मुकाबला धुरवासिन बनाम एसीसी फुंगा के बीच खेला गया, जिसमें धुरवासिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला दैखल बनाम चांदपुर के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।आयोजन का उद्देश्य न्यू जोन इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी खेल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े सामाजिक एवं सामुदायिक कार्यक्रमों को निरंतर सहयोग देती रही है और भविष्य में भी यह सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने, नशे एवं भटकाव से दूर रखने तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।समापन संदेश ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों ने न्यू जोन इंडिया द्वारा किए गए इस आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की और आशा व्यक्त की कि माँ ज्वाला खेल मैदान, कोलमी में भविष्य में भी इसी तरह के खेल आयोजनों की निरंतरता बनी रहेगी। 2 जनवरी से प्रारंभ होकर आज सम्पन्न हुआ न्यू जोन इंडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रामीण खेल प्रतिभाओं, सामाजिक सहभागिता एवं युवा ऊर्जा का एक सशक्त, सकारात्मक और प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।

Post a Comment

0 Comments