प्रस्तावित रेलवे कॉरिडोर हेतु आठ गांवों के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भू-अर्जन के लिए दिया समर्थन
अनूपपुर। जिले के कोतमा तहसील अन्तर्गत आठ ग्रामों कटकोना, बैहाटोला, मैनटोला, डोंगरिया खुर्द, भाटाडांड़, कोरिया खुर्द, कोठी एवं तरसिली में रेलवे कॉरिडोर निर्माण हेतु कुल 89. 917 हेक्टेयर निजी भूमि का अर्जन हेतु ग्राम बैहाटोला स्थित शासकीय उच्च विद्यालय में लोक सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई। भूमि अर्जन पुर्नवास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013 के प्रावधानों तहत किये जा रहे भूमि अर्जन का करीब 500 स्थानीय ग्रामीणों ने खुलकर समर्थन किया। इस बाबत उक्त ग्रामों में सामाजिक समाघात अध्ययन का कार्य जिला प्रशासन के देख-रेख में किया गया है।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद -
लोकसुनवाई का संचालन कोतमा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टी आर नाग एवं सतीश वर्मा, प्रतिनिधि, जिला प्रशासन की उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रभावित ग्रामों के भू-स्वामी, स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासकीय अधिकारियों, पत्रकारों एवं कम्पनी के कर्मचारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान ग्राम पंचायत कटकोना, बैहाटोला, मैनटोला, डोंगरिया खुर्द, भाटाडांड़, कोरिया खुर्द एवं गुलिडांड़ के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक समाघात के संदर्भ में अपने सुझाव दिए गए तथा प्रस्तावित परियोजना का स्वागत एवं समर्थन किया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा रखे गए सुझावों एवं प्रश्नों को गंभीरता से सुना और उन्हें अभिलेखित किया।
ग्रामीणों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने परियोजना के पक्ष में दिया खुलकर समर्थन - लोक सुनवाई के सफल होने पर उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर की। ग्राम पंचायत भाठा डांड़ की सरपंच ओमवती ने कहा कि, “आज आमलोगों को पानी के तरह ही बिजली की भी जरूरत है और इसलिए हम इस परियोजना का समर्थन करते हैं।" जबकि ग्राम पंचायत कटकोना की सरपंच गेंदिया बाई ने प्रस्तावित भू-अर्जन का स्वागत करते हुए कहा कि, अदाणी कंपनी के द्वारा इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है, इसके अलावा उचित मुआबजा एवं अन्य सुविधाओं का ख्याल रखा जाए।" वहीं तरसीली के निवासी राजेंद्र साहू ने कहा कि, "इस परियोजना के आने से इस क्षेत्र के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को बिजली मिलेगा एवं लाभ होगा।"
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के छतई, मझटोलिया और उमरदा ग्राम में 4x 800 मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर प्लांट के स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इससे मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में बिजली की मांग में हो रही लगातार वृद्धि को पूरा करने में मदद मिलेगी एवं तेजी से आर्थिक विकास होगा । सामाजिक सरोकारों के तहत इस क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास के कई कार्यक्रमों का संचालन हो रहा है। गांव की महिलाओं एवं युवाओं को कई स्वरोजगार कार्यों से जोड़ा जा रहा है। अदाणी फाउंडेशन की सामुदायिक सहभागिता के स्वास्थ्य, शिक्षा आजीविका उन्नयन कार्यक्रमों के द्वारा नजदीक के सभी ग्रामों में लोगों का समुचित विकास होगा।


0 Comments