Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रक्सा में न्यू जोन कंपनी वादे से मुकऱी, स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट

अनूपपुर






रक्सा में न्यू जोन कंपनी द्वारा भूमि अधिग्रहण के समय किसानों और ग्रामीणों से किए गए वादे अब सवालों के घेरे में हैं। कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन हाल ही में बाहर से सुरक्षा गार्डों की भर्ती कर ली गई है। इससे रक्सा और आसपास के गांवों के युवाओं में आक्रोश और निराशा फैल गई है।


कंपनी ने अब तक अपना नाम-बोर्ड भी परिसर में नहीं लगाया है, जिससे प्रभावित किसान असमंजस और चिंता में हैं। किसानों को आशंका है कि कहीं भूमि अधिग्रहण के बाद यहां कोई अन्य निजी विद्युत कंपनी कार्य शुरू न कर दे।


जानकारी के अनुसार, न्यू जोन कंपनी द्वारा रक्सा और कोलमी गांव में कुल 191 किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है। इसमें रक्सा के 143 और कोलमी के 48 किसान शामिल हैं। अधिग्रहण की कुल भूमि 776.788 हेक्टेयर बताई जा रही है। अधिग्रहण के समय ग्रामीणों से स्पष्ट वादा किया गया था कि कंपनी में रोजगार के अवसरों में स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी। लेकिन अब बाहर से गार्डों की नियुक्ति ने उस भरोसे पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने बाउंड्री निर्माण के दौरान कई फलदार पेड़ों की कटाई बिना अनुमति कराई है, जिससे पर्यावरणीय नुकसान के साथ-साथ किसानों की आजीविका पर भी असर पड़ा है। इस मामले को लेकर किसानों में गहरी नाराज़गी है और उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर जांच की मांग की है।

इनका कहना 

मैं अभी भोपाल मीटिंग में हूं - सुधाकर पाण्डेय मैनेजमेंट हेड न्यू जोन कंपनी 

Post a Comment

0 Comments