अनूपपुर। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर जीवन रक्षक सहायता मिल सके, इसके लिए अनूपपुर पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिले के विभिन्न ब्लैक स्पॉट्स के आसपास रहने वाले *ट्रैफिक मित्रों को डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा CPR और बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।*
प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टरों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायल की स्थिति पहचानने, प्राथमिक उपचार देने तथा *CPR तकनीक का लाइव डेमो* प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाने से पहले किन सावधानियों का पालन आवश्यक है।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अनूपपुर *श्री मोती उर रहमान ( IPS)* के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसके तहत पूरे जिले में एक सक्षम, प्रशिक्षित और संवेदनशील ट्रैफिक मित्र टीम तैयार की जा रही है, जो दुर्घटना के समय तत्काल मदद पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
अनूपपुर पुलिस का उद्देश्य है कि हर ब्लैक स्पॉट पर ऐसे आपदा मित्र मौजूद हों, जो आपात स्थिति में *स्वर्णिम समय को बचाते हुए लोगों की जान बचा सकें।*
*यातायात पुलिस अनूपपुर*
0 Comments