दिनांक - 19 नवंबर 2025 जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत बरगवाँ-18 में एस आई आर का कार्य चल रहा है, बी एल ओ देवेंद्र सोनी ने बताया की ग्राम पंचायत बरगवां-18 में 943 मतदाता है , सभी मतदाताओं का फार्म भरा जा रहा है अभी दिनांक- 19 नवंबर 2025 को 96 आन लाईन हो चुका है, आफ लाईन में 50 फार्म हैं। मौके पर -- बी एल ओ देवेंद्र कुमार सोनी, सरपंच बंश रूप सिंह, सचिव श्याम करण सिंह, रोजगार सहायक अमर जीत मिश्रा, पटवारी हल्का बरगवाँ - 18 हरीश सिंह पवेल, मोबिलाईजर काजल सोनी , आँगन वाड़ी कार्यकर्ता क्र. -2 शारदा कहार, दादूराम पनिका, राकेश सोनी की उपस्थिति रही है।


0 Comments