Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस ने वर्षों से फरार स्थाई वारंट को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये

पुलिस अधीक्षक महोदय मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जगनाथ सिंह मरकाम तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में भालूमाड़ा पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व मे माननीय जेएमएफसी न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमांक 01/2019 धारा 138 एनआई एक्ट में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंट के पालन में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी संतोष मलिक पिता राजू मलिक उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 जमुना कालरी थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर जो लंबे समय से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 23.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा उप निरी. विपुल शुक्ला, प्र.आर. 117 मनोज नामदेव, प्र.आर. 68 सुखेन्द्र सिंह आर. 294 देवेन्द्र तिवारी की रही ।

Post a Comment

0 Comments