👉अनूपपुर। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा* 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिले में संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर *श्री मोती उर रहमान (IPS)* के निर्देशन में यह विशेष अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
👉अभियान के पहले ही दिन यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। *60 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 29,000 रूपये का जुर्माना किया गया।* वहीं *ड्रिंक एंड ड्राइव* के प्रकरण में भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर संबंधित को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
*👉यातायात जागरूकता पर भी जोर*
कार्रवाई के साथ-साथ जिले में जागरूकता गतिविधियाँ भी लगातार आयोजित की जा रहीं हैं। विभिन्न शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को *सड़क सुरक्षा का पाठ* पढ़ाया गया, वहीं कोतमा के बाजार क्षेत्र में राहगीरों व नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें *300 अधिक* छात्र छात्राओं और नागरिकों को जागरूक किया गया
👉इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा परिवहन वाहनों पर *सड़क सुरक्षा संबंधी स्टीकर* चिपकाकर भी जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
*📍यातायात पुलिस अनूपपुर*
0 Comments