Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

थाना रामनगर पुलिस ने न्यायालयीन वारंटियों पर की कार्रवाई, छह वारंट तामील

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर पुलिस द्वारा न्यायालय के वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने *02 स्थायी वारंटी* श्रेणी में अपराध क्रमांक 422/21 के आरोपी सुनील उर्फ बड़का दाऊ एवं अपराध क्रमांक 313/20 के आरोपी सूरज उर्फ कल्लू उर्फ बाबू के विरुद्ध कार्रवाई की। -*01 वसूली वारंटी* प्रकरण में ब्रजेश रजक, निवासी मलगा को तामील किया गया। वहीं *03 गिरफ्तार वारंटी* मामलों में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 281/23 (आर्म्स एक्ट) के आरोपी लल्लू पपरेल, अपराध क्रमांक 124/18 के आरोपी भुआल मल्लाह तथा अपराध क्रमांक 03/25 के आरोपी सुनील गोंड को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Post a Comment

0 Comments