Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ग्राम पंचायत मजीरा में एस आई आर के कार्य में 234 मतदाताओं का फार्म आन लाईन, ऑफ लाईन 50 हैं।

 दिनांक- 20 नवंबर 2025 जिला शहडोल के ग्रा


म पंचायत मजीरा जनपद पंचायत बुढार में एस आई आर का कार्य ग्राम पंचायत परिसर में कर्मचारियों के द्वारा मतदाता सूची का मिलान कर मतदाताओं का फार्म भरा जा रहा है। अभी तक 234 मतदाताओं का फार्म आन लाईन  हुआ है और ऑफ लाईन में 50 फार्म हैं यहाँ की कुल मतदाता 1069 हैं यह जानकारी बी एल  ओ अंगद सिंह शिक्षक ने बताया।मौके पर - बी एल ओ  अंगद सिंह, सचिव रामजस गुप्ता, रोजगार सहायक यादवेंद्र, शिक्षक दशरथ सिंह, मोबिलाईजर गणेश कुशवाहा, आँगन बाड़ी कार्यकर्त्ता क्र. 1 -गीता कुशवाहा, आँगन बाड़ी क्र. -2 रूप बती महरा, कोटवार अमरदास महरा थे। 

 


Post a Comment

0 Comments