Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

2 नवम्बर को होगा श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पत्रकारों का एक दिवसीय सम्मेलन

जमुना कालरी के बंकिम बिहार रेस्ट हाउस में बैठक एवं सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण

अनूपपुर।



राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर की ब्लॉक इकाई विकासखंड अनूपपुर की बैठक आगामी 2 नवम्बर को जमुना कालरी स्थित बंकिम बिहार रेस्ट हाउस में आयोजित की जाएगी। परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद पत्रकारों का एकदिवसीय सम्मेलन भी रखा गया है, जिसमें जिले भर के पत्रकारों के शामिल होने की संभावना है।


बैठक में संगठन सशक्तिकरण, पत्रकारों की समस्याओं एवं आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। वहीं सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता की दिशा और दशा पर विचार साझा किए जाएंगे। परिषद से जुड़े पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं और आयोजन को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की जा रही है।

जानकारी अनुसार सम्मेलन में जिले के पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments