भालूमाड़ा पुलिस ने कालरी वर्कशॉप में चोरी का प्रयास करने वाले 5 आरोपियों को दबोचा, न्यायालय में पेश किया
अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाड़ा पुलिस ने कालरी वर्कशॉप में चोरी का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जबकि पांच अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी अवधेश कुमार यादव पिता स्व. राम संजीवन यादव, सुरक्षा प्रहरी कोतमा कालरी भालूमाड़ा ने दिनांक 02 नवम्बर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 30-31 अक्टूबर की दरम्यानी रात लगभग 3 बजे 10 चोर बाउंड्री दीवार कूदकर वर्कशॉप परिसर में घुस आए थे। चोर अंदर रखे लोहे को चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। फरियादी ने अपने साथियों मानसाय व देवेन्द्र यादव के साथ मिलकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी बाउंड्री कूदकर भाग निकले। फरियादी ने प्रकाश की रोशनी में कुछ आरोपियों को पहचान लिया, जिनमें भूपेन्द्र पटेल, गोलू पटेल, शंकर सरदार, मंजा और सूरज पटेल शामिल थे।घटना की रिपोर्ट पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 476/2025 धारा 331(4), 112, 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों — शंकर सिंह उर्फ जागीर सिंह (32 वर्ष), नमो नारायण सिंह (42 वर्ष), घनश्याम पटेल (32 वर्ष), अविनाश उर्फ सूरज पटेल (26 वर्ष) एवं मोहम्मद समसुद्दीन उर्फ मंजा (28 वर्ष) — को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।पुलिस ने बताया कि शेष पांच फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, सउनि चन्दहास बाधेकर, सउनि रविशंकर गुप्ता, सउनि मणिराज सिंह, आरक्षक मोहित राणा, देवेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह तथा महिला आरक्षक ज्योति मालवीय की अहम भूमिका रही।


0 Comments