Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अखण्ड ब्राह्मण सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक 28 नवम्बर को अनूपपुर में,संतोष वर्मा को भेजो जेल में” के संकल्प के साथ होगा अहम निर्णय

अनूपपुर। अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी के नेतृत्व में आगामी 28 नवंबर 2025 को समाज की एक महत्वपूर्ण एवं निर्णायक बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक दोपहर 01 बजे सोन नदी के बगल से शिव मंदिर अनूपपुर परिसर में संपन्न होगी, जिसमें “संतोष वर्मा—घर में या जेल में” जैसे दृढ़ नारे के साथ आगामी रणनीति एवं आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। पंडित सुभाष चतुर्वेदी ने जिले के सभी विप्र समाज के सदस्यों, सहयोगियों एवं संबंधित लोगों से अपील की है कि वे अपने सभी कार्यों को विराम देते हुए समय पर उपस्थित हों, ताकि समाज की एकता, नेतृत्व और संघर्ष की दिशा को मजबूत किया जा सके। बैठक में समाज की वर्तमान स्थिति, उठाए जाने वाले कदमों तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया जाएगा।विप्र समाज की यह बैठक संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सभी सदस्यों से अपेक्षा है कि वे पूर्ण अनुशासन, एकजुटता और समाज हित की भावना के साथ उपस्थित होकर अपने अमूल्य सुझाव प्रदान करें। *अखंड ब्राह्मण सेवा समिति जिला अनूपपुर के संस्थापक पंडित सुभाष चतुर्वेदी ने समस्त ब्राह्मणों को एकत्रित होने की अपील* *हमारे स्वाभिमान पर हमला स्वीकार नहीं : पण्डित सुभाष चतुर्वेदी* अनूपपुर अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंडित सुभाष चतुर्वेदी ने समस्त ब्राह्मण बंधुओ से अपील की है पंडित चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि संतोष वर्मा (IAS) द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले अमर्यादित एवं निंदनीय बयान को किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह केवल एक व्यक्ति का बयान नहीं, बल्कि हमारे गौरवशाली इतिहास और सामाजिक अस्मिता पर किया गया सीधा आघात है! वक्त आ गया है कि हम अपनी एकता की शक्ति दिखाएं और ऐसे अधर्मियों को अपनी उपस्थिति का आभास कराएं। अतःअखण्ड ब्राह्मण सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित सुभाष चतुर्वेदी जी के आह्वान पर विशाल 'विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन' हेतु सभी से विनम्र एवं प्रखर निवेदन है। हमारा उद्देश्य: हमारी बेटियों के सम्मान और धर्म की रक्षा। *हर घर से एक सदस्य अवश्य पधारे! घर-घर यह संदेश पहुँचाएं! जो आज नहीं बोलेगा, वह इतिहास में सदा मौन रहेगा।* एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है!

Post a Comment

0 Comments