Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दुर्गा पूजा समितियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष व थाना प्रभारी ने की बैठक ,शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजन करने पर हुई बातचीत

जमुना कोतमा । नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के अंतर्गत जमुना भालूमाडा पसान के समस्त दुर्गा पूजा समितियो के अध्यक्ष महामंत्री एवं सदस्यों के साथ 26 सितंबर 2025 को नगर पालिका परिषद पसान में नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक आर्मो थाना प्रभारी संजय खलको भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह एवं पार्षदों की उपस्थिति में चल रहे धार्मिक आयोजन को लेकर चर्चा की गई बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा कमेटियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि शासन की दिशा निर्देशों का हम सभी को पालन करना है दुर्गा पूजा पंडाल में किसी प्रकार की कोई अभद्रता ना हो धार्मिक आयोजन में नशे से दूर रहें ।विसर्जन के दौरान वाद विवाद की स्थिति निर्मित ना हो और अश्लील गीतों की प्रस्तुतीकरण ना हो। राम अवध सिंह ने पंडाल में साफ सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ति करने का भरोसा दिया और समय पर मूर्ति विसर्जन करने की अपील की। थाना प्रभारी भालूमाडा संजय खलको ने बैठक में उपस्थित पूजा समितियों के सभी सदस्यों से आग्रह किया की चल रहे धार्मिक आयोजन में शांति व्यवस्था सभी लोग बनाए रखें शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ध्वनि का इस्तेमाल करें अश्लील गीतों और नशे से दूर रहें भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पूरी श्रद्धा के साथ हम सभी मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और अंतिम समय में अश्लील गीतों की प्रस्तुति करके पूरे धार्मिक आयोजन पर पानी फेर देते हैं इससे हमारे सनातन संस्कृति पर चोट पहुंच रही है ।पंडाल के सभी अध्यक्ष महामंत्री इस बात पर ध्यान दें की धार्मिक आयोजन में किसी प्रकार की अश्लील गीतों का प्रयोग नहीं किया जाएगा और शांतिपूर्ण ढंग से सभी लोग धार्मिक आयोजन को संपन्न करें। उपस्थित समस्त दुर्गा पंडाल के अध्यक्ष और महामंत्री तथा सदस्यों ने बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि शासन के दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments