
विद्यालय परिवार ने छात्र को सम्मान देकर किया रवाना
अनूपपुर। जिले के जेईएम हायर सेकेंडरी विद्यालय जमुना कॉलरी में पढ़ने वाले सत्यम शिवहरे पुत्र मनोज शिवहरे कक्षा 12वीं का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में होने से शहडोल संभाग सहित समूचे क्षेत्र में हर्ष वातावरण निर्मित है। जेईएम विद्यालय के छात्र सत्यम शिवहरे ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शहडोल संभाग में पहला स्थान हासिल करते हुए मध्य प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल कर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई।
जम्मू कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने के लिए सत्यम शिवहरे को 27 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश राष्ट्रीय दल के कोच शेख कुरैशी के साथ छात्र सत्यम शिवहरे को रवाना किया गया इस अवसर पर जेईएम हायर सेकेंडरी स्कूल जमुना कॉलरी के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा सचिव लाल बहादुर जायसवाल कोषाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद तिवारी सदस्य शैलेंद्र सिंह ,कैसर अली ,राजेश सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य गुलाब सिंह तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्र सत्यम शिवहरे को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की तरफ से ₹5000 का पुरस्कार प्रदान कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना किया गया।
0 Comments