आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया पोषण प्रदर्शन, दिया संतुलित आहार और स्वच्छता का संदेश
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि कुपोषण से बचाव के लिए सबसे आवश्यक है कि लोग अपने दैनिक जीवन में पौष्टिक आहार, हरी सब्ज़ियाँ, दालें, अनाज और ताजे फल शामिल करें। साथ ही साफ-सफाई और स्वच्छ आदतें अपनाने पर विशेष बल दिया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने यह भी समझाया कि असंतुलित खानपान और गंदगी ही अधिकांश बीमारियों की जड़ है। इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और पोषण संबंधी कई उपयोगी जानकारियाँ दी गई पोषण प्रदर्शन कार्यक्रम में परासी,पयारी तथा बदरा सेक्टर के परियोजना अधिकारी ,सुपरवाइजर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments