





अनूपपुर। नगर में पहली बार राधा अष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ। राधा रानी महिला समिति व सखियाँ समिति की ओर से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम ने नगर में धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण को उल्लास से भर दिया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन विप्र समाज अनूपपुर के द्वारा प्रदान किया गया था सर्वप्रथम वयोवृद्ध मां बनीबाई चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्वलन से शुभारंभ हुए समारोह में डॉ. सरोज एवं श्रीमती निर्मला मिश्रा ने भजन प्रस्तुत कर सभी को भक्ति रस में डुबो दिया।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां*
नन्हीं बच्चियों से लेकर महिलाओं तक ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
संस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मटका फोड़, डांडिया एवं महाराष्ट्र नृत्य ने उत्सव को और रंगीन बना दिया।वहीं
सुनैना मिश्रा का मनिहारी अभिनय कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा।
*प्रश्नोत्तरी बनी विशेष पहचान*
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम अनुराधा जी के मार्गदर्शन मे समारोह का मुख्य आकर्षण रहा धार्मिक एवं ऐतिहासिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। विजेताओं को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया।
*सहयोग के लिए आभार*
समिति प्रमुख अनुराधा चतुर्वेदी और आराधना शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में नगर की महिलाओं और विप्र समाज के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इसी उत्साह के साथ ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
*नगर हुआ एकजुट*
इस अवसर पर अनूपपुर जिला मुख्यालय के प्रमुख माताएं बहने राधा अष्टमी कार्यक्रम बनाने के लिए सामूहिक रूप से उपस्थित हुए जिसमें प्रमुख रूप से किरण शुक्ला, अंजना द्विवेदी, कन्हैया राम मिश्रा सुधा शर्मा अर्पित शुक्ला, सुनैना मिश्रा, कविता मिश्रा, कंचन पांडे, मीनू तिवारी, ललिता मिश्रा, मंजू मिश्रा, सुधा मालवीय, सावित्री त्रिपाठी, निधि तिवारी, सपना द्विवेदी सहित नगर की 50 से अधिक महिलाओं एवं नगरजनों की उपस्थिति ने महोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।राधा रानी समिति द्वारा आयोजित यह पहला राधा अष्टमी महोत्सव न केवल भक्ति का पर्व बना, बल्कि नगर की सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक भी बन गय।
0 Comments