
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमति आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम व गवाहो के द्वारा ग्राम पयारी न 02 मेन रोड पर एक अदद पुरानी इस्तेमाली मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-93 CC 5287 कीमती 30000 रुपये में एक स्लेटी रंग के झोला मे तीन कार्टूनो में 1.07 पावर 10000 बोतल बीयर 4.500 एमएल कीमती 1050/- रुपये, 2. 08 किंग फिंसर बीयर बोतल 5.200 एमएल कीमती 1592/- रुपये, 3. 18 पावर 10000 केन बीयर 9,000 एमएल (09 लीटर) कीमती 2160/- रुपये, 4. 10 पाव 8 पीएम अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 एमएल कुल 1.800 एमएल कीमती 1700/- रुपये, 5. 29 पाव देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल कुल 5.200 एमएल कीमती 1827/- रुपये कुल 25.700 एमएल (25 लीटर 700 एमएल) कुल कीमती 8,329/- रुपये रखे मिला को वाहन सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया है वापसी पर अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है।
नाम आरोपी- 1.मोटरसाईकल चालक वीरेन्द्र राय पिता स्व. भागवत उम्र 23 साल निवासी ग्राम खिरिया थाना खिरिया जिला टीकमगढ़ हाल बस स्टैण्ड कोतमा
2. सुरेश कोल पिता सुरमन लाल कोल उम्र 56 साल निवासी दफाई न 03 वार्ड न 11 भालूमाड़ा
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको , सउनि चन्द्रहास बांधेकर, सउनि रविशंकर गुप्ता, प्रआर 57 कृपाल सिंह।
0 Comments