

सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0*🚌🚌🚌*( 19-29 अगस्त )
*पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देश पर यातायात पुलिस अनूपपुर की कार्रवाई – 36 स्कूली वाहनों पर ₹47,000/- का जुर्माना*
यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0 के अंतर्गत स्कूली वाहनों की जांच की गई। अभियान के दौरान कुल 36 स्कूल वाहनों की जांच कर ₹47,000 का चालान वसूला गया।
*कार्रवाई का विवरण*
*सेंट जोसेफ स्कूल, कोतमा – 4 बसों पर ₹2,000 का चालान।*
*डिवाइन स्कूल, कोतमा – 3 बसों पर ₹11,500 का चालान, जिनमें से एक बस पर बिना परमिट का चालान।*
*केंद्रीय विद्यालय, जमुना – 5 स्कूली वाहनों पर ₹10,000 का चालान।*
*ग्रीनलैंड स्कूल, कोतमा – 8 वाहनों पर ₹8,000 का चालान।*
*सेंट जोसेफ स्कूल, बिजुरी – 8 वाहनों पर ₹9,000 का चालान, जिनमें से एक वाहन पर बिना फिटनेस का चालान।*
*बेथल मिशन स्कूल अनूपपुर – 1 बस बिना परमिट, ₹3000 चालान।*
*सनबीम महर्षि एंग्लो जर्मन स्कूल अनूपपुर – 7 बसें, ₹3500 चालान।*
*अभियान का उद्देश्य*
सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना यातायात विभाग का मुख्य उद्देश्य है। अभियान के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को यह संदेश दिया गया है कि बिना फिटनेस, बिना परमिट एवं नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
📍यातायात पुलिस अनूपपुर
0 Comments