Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस अधीक्षक की तत्परता से चौकी फुनगा थाना-भालूमाड़ा पुलिस ने कोतवाली अनूपपुर पुलिस के साथ मिलकर कूपन द्वरा ठगी करने वाले गिरोह पर की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती-उर-रहमान के सजग प्रयास एवं निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी ,अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य एवं थाना प्रभारी निरी संजय खलको के मार्ग दर्शन में चौकी फुनगा एवं कोतवाली अनूपपुर की टीम द्वारा थाना भालूमाड़ा के अपराध क्रमांक 385/25 धारा-318(4)भारतीय न्याय संहिता में कूपन स्क्रेच कर सामान जीतने का लालच देकर गांव के लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया । फरियादी महेश प्रसाद साहू पिता स्व. गेदलाल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी पतेरा टोला छिल्पा चौकी फुनगा थाना भालूमाडा का दिनांक 30/08/25 को करीबन 7-8 बजे सुबह आर्टिका वाहन क्र. सी.जी.04 पी.व्ही. 0853 एवं बैगन आर वाहन क्र. यू.पी. 87 एस 0657 वाहन से पांच लोग आये एवं मेरे घर के सामने गाडी रोकी एवं आवाज लगाकर घर में आये तथा कूपन को स्क्रेच कर समग्री जीतने के संबंध में स्कीम समझाने लगे मैने पूछा आप लोग कहा से आये हो तो बताये हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले है एवं हम सभी साथ मिलकर कूपन से संबंधित स्कीम चलाते है साथ ही उक्त लोगो के व्दारा गाडी में स्कीम से संबंधित रखा समान दिखाया जिसमें गैस चूल्हा ,इनडक्सन ,टावर स्पीकर ,कूलर , आदि थे और बोले जीतने पर यह समान आपको फ्री दिया जायेगा एवं इसी प्रकार अन्य कई तरह की झासे में आने वाले प्रलोभन देने लगे । मैने उनसे पूछा कि यह स्कीम कही और भी दिये हो तो बोले कि हम पिछले एक हप्ते से अनूपपुर जिले में अलग अलग जगह जाकर स्कीम का फायदा दिये है । इसी तरह की बातो में आकर मैने भी एक कूपन 300/- रूपये में खरीदा उसको स्क्रेच किया तो उसमे टावर कूलर , मार्बल चूल्हा ,टावर डी.जे, खुला मैने कूपन के मुताबिक उक्त समान मांगा तो मुझसे समान के बदले पैसे की मांग करने लगे मैने कहा आपने कूपन स्क्रेच पर निकलने वाला समान फ्री में देने की बात कही थी । किन्तु आप अपने बात से मुकर रहे हो तब कहने लगे की 300/- रूपये में कुछ फ्री नही मिलता फिर मैने 300/- रूपये लौटाने की बात कही किन्तु बोले की यह कूपन की कीमत थी पांचो अज्ञात व्यक्तियो व्दारा गिरोह बनाकर योजनाबद्द तरीके से कूट रचना एवं अर्थिक अपराध कर मेरे साथ छल एवं ठगी किये है। उक्त पर से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस द्वारा वाहन की तलाश की गई जो कि आरोपी दस्तयाब हुए उनसे स्कीम का सामान कूपन घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किये गये ।आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जप्त मशरूका – 1. टावर स्पीकर डीजे 06, एलपीजी गैस चूल्हा 06, टावर फेन 05, इंडक्सन कुकर 04, वाहन क्रमांक CG.04PV 0853 सफेद रंग की अर्टिगा कार, UP87 S 0657 सफेद रंग की बैगन आर कार नाम आरोपी --(1) नितिन कुमार पिता नीरू सिंह उम्र 28वर्ष निवासी हीरापुर थाना सहबर जिला कासगंज उ0प्र0 (2)विपिन कुमार पिता यशपाल सिंह उम्र 28वर्ष निवासी हीरापुर थाना सहबर जिला काश गंज उ0प्र0 (3)गोपाल कुमार नायक पिता लखन सिंह उम्र 24वर्ष निवासी कोठी 04बीघा थाना समसाबाद जिला आगरा उ0प्र0 (4) भीमबाबू पिता नरोत्तम सिह उम्र 22वर्ष निवासी कोठी 04बीघा थाना समसाबाद जिला आगरा उ0प्र0 (5)मुरारी लाल पिता मुन्ना लाल बंजारा उम्र 33वर्ष निवासी नगला बंजारा गंज डूंडवारा जिला काशगंज उ0प्र0 अहम भूमिका –उनि अनुराग अवस्थी चौकी प्रभारी,सउनि कोमल अरजरिया एवं प्रआर 161 सूर्यभान सिंह ,प्र.आर. रामेश्वर ,आर. हर्षित गौतम,आर.अमनदुबे एवं कोतवाली पुलिस की रही जनता से अपील –अनूपपुर पुलिस की जिले की जनता से अपील है कि इस प्रकार के कूपन स्क्रेच कर सामान जीतने का लालच आदि देकर ठगी करने वाले लोगो से बचे एवं कूपन स्क्रेच कर सामान बेचने छल या ठगी या अन्य प्रकार से लोभ लालच देने वाले व्यक्तियो की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करे।

Post a Comment

0 Comments