अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के जमुना कालरी के राजीव चौक से कुछ दूरी पर स्थित अभ्यूधाम विद्यालय संचालित है वहीं विद्यालय के सामने शाम होते ही एक वीआइपी आशियाना खुल जाता है जहां आए दिन शराबी उत्पात करते है स्थानीय लोगों ने बताया एक रोड सेल वाले साहब का घर है वे मैनेज करने के लिए सभी अतिथियों को वही आमंत्रित करते है और शाम होते ही शराब कबाब की वीआईपी शानदार पार्टी शुरू हो जाती है और देर रात तक चलती है आए दिन शराब के नशे में धुत लोग गाली गलौज करते रहते है जिसके कारण महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती है कई लोगों ने रोड सेल वाले साहब को इसकी शिकायत भी की लेकिन साहब के कानो में जूं तक नहीं रेंगी,साहब के बहुत बड़े बड़े संपर्क होने के कारण उनको कोई कुछ कह नहीं पाता है उनका कहना है वे सब को मैनेज करके चलते है बहुत दूर दूर से बड़े बड़े लोग उनके यहां आते है,स्थानीय लोगों ने कहा है यदि सुधार नहीं होता है तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन अनूपपुर और महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र को की जाएगी।
0 Comments