*
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा आदेशित सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता के तहत सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत विगत सप्ताह में थाना रामनगर पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
सभी दिनों में राजनगर साप्ताहिक बाजार, कन्या स्कूल राजनगर, पौराधार तिराहा, काली मंदिर खदान में कॉलरी कर्मचारीगणों को, भलमुड़ी स्कूल में छात्रों को, समझाइश दी गई है ।
कार्यक्रम में पुलिस ने सभी लोगों को समझाया है कि इंटरनेट बैकिंग एवं यूपीआई आनलाईन ट्राजेक्शन के बढ़ते चलन के कारण आये दिन आम नागरिको के साथ सायबर फ्राड के अपराध घटित हो रहे है जिनसे बचने के लिए सतर्कता एवं सावधानी ही एक मात्र उपाय है। आज हर हाथ में इनंटरनेट युक्त मोबाईल डिवाइस है जिससे हर व्यक्ति पर सायबर फ्राड का खतरा संभव रहता है। आवश्यकता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन काल अथवा एसएमएस अथवा सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा ना करते हुए किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्शन या लेन देन न करें। अनजान व्यक्ति द्वारा मांगे जाने पर ओ.टी.पी. कभी भी न दें, अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक एवं अनजान नम्बर के वीडियो काल को अटेन्ड न करें। यदि सायबर अपराध घटित हो जाये तो बिना देर किये गोल्डन अवर में तत्काल 1930 राष्ट्रीय सायबर क्राईम टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर अथवा www.cybercrime.gov.in वेबसाईट पर अथवा नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करायें जिससे फ्राड करके आपके बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर की गई रकम को अपराधियों द्वारा खाते से निकाले जाने के पूर्व ही उन खातो का लेनदेन फ्रीज कर आपकी धनराशि वापस दिलायी जा सके। कार्यक्रम के दौरान सायबर क्राईम से बचने के लिए "क्या करें एवं क्या न करें "के संबंध में पम्पलेट वितरण कर जागरूक किया गया।
0 Comments