संजय कोयला नगर डिस्पेंसरी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
अनूपपुर।
जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित सोहागपुर एसईसीएल परिक्षेत्र में कार्यरत कोल माईनस कर्मचारियों का स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में कमर्चारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, परीक्षण के दौरान मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,ऑक्सीजन सैचुरेशन व समान चिकित्सा के मरीजो की संख्या ज्यादा रही , जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर नियमित रूप से व्यायम कर कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह दी गई। कोयला खदानों में 12 घंटे काम करने वाले मजदूर कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते है। जो समय के अभाव में स्वास्थ्य परीक्षण नही करा पाते उनका शिविर के माध्यम से परीक्षण किया जा रहा है। सोहागपुर एसईसीएल कोल माइंस के धनपुरी ओसीएम में 27 अप्रैल बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया , कोयला खदानों में 12 घंटे काम करने वाले मजदूरों में कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते है। जो समय के अभाव में स्वास्थ्य परीक्षण नही करा पाते उनका शिविर के माध्यम से परीक्षण किया जा रहा है। जिस में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अयुश्री राय ,चीफ फार्मासिस्ट अजय यादव, मिनी बर्गिस की उपस्थिति सराहनीय रही।
0 Comments