फुनगा/अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध रेत खनिज परिवहन व उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में अभियान के तहत चौकी फुनगा में दिनांक 27.05.22 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि 02 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध रेत खनिज गोड़ारू नदी से उत्खनन कर परिवहन कर सरईहाटोला नदी तरफ से अमलई की ओर आ रहा है । सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त दोनो ट्रेक्टरो को रोक कर अवैध रेत खनिज उत्खनन / परिवहन के संबंध मे दस्तावेज/टीपी चाही गयी जो स्वराज ट्रेक्टर क्र MP 65 AA 1917 के चालक तथा मालिक भुवनेश्वर शुक्ला पिता रामभजन शुक्ला उम्र 31 वर्ष नि० देवगवाँ से रेता कीमती 3,000/- रू.व ट्रेक्टर ट्रॉली कीमती 6,50,000/- तथा दूसरे स्वराज ट्रेक्टर क्र MP 65 AA 0754 के चालक तथा मालिक चेतलाल केवट पिता मूलचन्द केवट उम्र 43 वर्ष निवासी सरईहाटोला के कब्जे से रेता कीमती 3,000/- रू.व ट्रेक्टर ट्रॉली कीमती 6,50,000/- कुल मशरूका कीमती 13,06,000/- रू. को जप्त किया गया है। दोनो आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 379 IPC, 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा मोटर व्हिकल एक्ट की धाराओं में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
अवैध रेत खनिज परिवहन जप्ती की उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनु.अधि. पुलिस कोतमा श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, कार्य. स.उ.नि. जितेन्द्र मिश्रा, प्र. आर. 161 सूर्यभानसिंह, आर. 345 राकेश कनासे, शामिल रहे।
0 Comments