अनूपपुर।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान व भाजपा जिला अध्यक्ष अनुपपुर, ब्रजेश गौतम के निर्देशानुसार भाजपा मंडल फुनगा में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एलईडी के माध्यम से भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का लाइव प्रसारण देखा गया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम जिला कोषाध्यक्ष मनीष गोयनका मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल के द्वारा साधु संतों एवं समाजसेवियों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया पूजन अर्चना कर भजन कीर्तन किया माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में सभी लोगों को जोड़ते हुए राष्ट्र का पुनर्निर्माण कर जो काशी कॉरिडोर बनाया गया है निश्चित ही भारत के लिए गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री जी की सोच और उनकी जनता के प्रति प्रतिबद्धता अद्भुत अद्वितीय है भगवान भोलेनाथ के दरबार काशी विश्वनाथ का जीर्णोद्धार करते हुए अद्भुत अद्वितीय और अनुपम परिदृश्य आमजन को समर्पित किया गया। लाइव प्रसारण के बाद सभी कार्यकर्ताओं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ,मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल, जिला मंत्री भाजपा दुर्गा पटेल, जिला कोषाध्यक्ष मनीष गोयनका ,मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष उदयभान पटेल, राम विनोद पटेल, दीप कुमार पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, राकेश पटेल, चंद्रभान सोनी, संजय शुक्ला ,अशोक, श्रवण सहित साधु संत एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments