Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जंग युक्त पानी का वितरण व जमुना बस्ती के विकास कार्यों में घपला की जांच को लेकर सीके मिश्रा गणतंत्र दिवस से करेंगे में आमरण अनशन

 पसान नगर पालिका के समक्क्ष करेंगे आमरण अनशन

संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा/16 दिसम्बर 



अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद पसान मे विभिन्न कार्यों की मांग व कुछ हुए कार्यों की जांच की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद पसान के समक्ष 26  जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के दिन से आमरण अनशन/ आंदोलन करेंगे किसान सेवा मानव सेवा संगठन के संभागीय संयोजक सीके मिश्रा सीके मिश्रा ने कलेक्टर अनूपपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान को पत्र लिखकर बताया कि अनूपपुर जिला के अंतर्गत ग्राम पसान को नगर पालिका घोषित कर वर्ष 1979 से नगर पालिका परिषद पसान का संचालन किया गया नगरीय प्रशासन के 41 वर्ष में 10 अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हुआ एवं 11 में अध्यक्ष का कार्यकाल आखिरी दौर पर है इस बीच न तो शुद्ध जल की व्यवस्था एवं विकास कार्य ग्राम पसान ग्राम जमुना में न के बराबर रहा विकास का कार्य कोतमा कालरी एवं जमुना कॉलरी में किया गया जहां की कोल माइंस द्वारा स्वतः पूर्ण व्यवस्था की जाती है ।

कर लिया गया है कॉलरी द्वारा उत्खनन

सीके मिश्रा ने बताया कि ग्राम पसान एवं जमुना बस्ती की संपूर्ण भूमि एसईसीएल के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है तथा कोयला खदान बंद होने के कगार पर हैं श्रम शक्ति95सौ से 35 सौ पहुंच चुका है ग्राम पसान  जमुना  1/2 नंबर खदान जमुना  9/10 खदान जमुना  3,4/7,8 खदान  पश्चिम उत्तर दिशा में  मात्र आधा किलो मीटर स्थित है  पूर्व दिशा में कोतमा कालरी  गोविंदा कॉलरी स्थित है  यही स्थित जमुना बस्ती की है  जिसके पूर्व दिशा में कोतमा ओसीएम एवं उत्तर दिशा में जमुना ओशिएम दैखल ओशिएम के  उत्खनन  का कार्य किया गया  जिसके कारण  तालाब एवं कुआं कृषि भूमि में दरार होने से सूखे की स्थिति है  तथा ग्राम पसान में बंद खदान जंग युक्त पानी का वितरण किया जाता है ग्राम पसान के उत्तर दिशा में मुरधवा डेम को जमुना कोतमा प्रबंधन के द्वारा तोड़ दिया गया है जिससे स्थिति गंभीर हो गई है  

लिखित समझौता के बाद भी नगर प्रशासन ने नहीं दिया पानी

सीके मिश्रा ने कलेक्टर महोदय को बताया कि नगर पालिका परिषद पसान को ग्राम वासियों के द्वारा 2017 में शुद्ध पेयजल देने के लिए आवेदन दिया गया जिसमें अनशन आंदोलन का भी उल्लेख करते हुए किया गया था उपरोक्त संदर्भ में नगरपालिका से समझौता हुआ एवं नगर प्रशासन के द्वारा लिखित दिया गया कि पसान से 7सौ मीटर पाइप लाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी किंतु आज दिनांक तक नगर प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई बंद खदान से जिसमें लकड़ी लोहा कोयला सड़ रहे हैं जंग युक्त पानी को वितरण किया जाता है उक्त जंग युक्त पानी का सैंपल माननीय कलेक्टर महोदय अनूपपुर को वर्ष 2017 में जांच करने हेतु अनुरोध किया गया जांच की गई कलेक्टर महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और फिर मध्यप्रदेश शासन को फिल्टर प्लान एवं ओवरहेड टैंक के लिए प्रस्ताव भेजा गया जिसकी मध्यप्रदेश शासन द्वारा तुरंत स्वीकृत हुई किंतु शासन व प्रशासन की लापरवाही के कारण आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है

 

मांगे नहीं हुई पूरी तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

सीके मिश्रा ने बताया कि उक्त समयावधी में 10 अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हुआ है और 11 में अध्यक्ष का कार्यकाल चल रहा है किंतु उक्त अवधि में आज दिनांक तक के नगर प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्राम पसान का विकास एवं पानी की समस्या का निराकरण नहीं हुआ है एवं विकास की धार एवं जमुना एवं कोतमा कालरी में किया गया जो खुद एसईसीएल के द्वारा कराया गया जिसमें नगर प्रशासन किसी भी प्रकार सहयोग नहीं रहा है यह एक विचारणीय प्रश्न है उक्त सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सुविधा प्रदान की जाए नहीं तो ग्राम वासियों को विवश होकर दिनांक 26 जनवरी 2021 से आमरण अनशन आंदोलन नगर परिषद कार्यालय के समक्ष किया जाएगा जिसमें आंदोलन करता कि किसी भी प्रकार के हानि की संपूर्ण जिम्मेदार नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन होगा उक्त आंदोलन अनशन की सूचना सीके मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री गृहमंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय बिसाहूलाल सिंह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गृह मंत्री मध्यप्रदेश शासन सांसद शहडोल कमिश्नर पुलिस अधीक्षक एसडीएम एसडीओपी जयप्रकाश अग्रवाल थाना प्रभारी नगर पालिका अध्यक्षा सुमन गुप्ता महाप्रबंधक जमुना कोतमा मीडिया बंधु भाजपा जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष समस्त ग्राम के कृषक बंधु सांसद विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के को लिखित में दे दिया गया है

Post a Comment

0 Comments