नगरीय निकाय एवं जनपद में विशेष कैम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर/ दिसंबर 15, 2020
आम नागरिकों को लोकसेवा केंद्रो से दी जा रही सुविधाओं में आयुष्यमान कार्ड को भी शामिल किया गया है। पात्र हितग्राही निर्धारित शुल्क देकर लोकसेवा केंद्रो से अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पात्रता पर्ची धारी एवं ऐसे सभी नागरिक जिनका नाम एसईसी सूची में हैं, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है और इसके लिए अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेजों से या ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है, वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड निर्धारित शुल्क 30 रूपये बनवा सकते है। यदि आवेदक को कोई समस्या आती है तो वह लोक सेवा केन्द्र के हेल्प डेस्क कर्मचारी से सहायता ले सकते हैं।
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत वर्तमान में अनूपपुर जिले में में लगभग 23 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों कार्ड बनाए जा चुके हैं। उक्त कार्य हेतु जिले में लोक सेवा केन्द्र (LSK) एवं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विडाल हेल्थ के प्रतिनिधि चिकित्सालयों में भर्ती हुए पात्र हितग्राहियों के निशुल्क कार्ड तैयार करेंगे इनके साथ ही लोक सेवा केन्द्र (LSK) एवं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सशुल्क 30/- रूपये प्रति कार्ड पात्र हितग्राही से प्राप्त कर सकेंगे।
उपरोक्त कार्य के विस्तृत प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सम्बंधित जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरपंच सचिवों को एवं मुख्य नगर पालिका/नगर परिषद अधिकारियों को वार्डो में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निर्देशित 19 दिसंबर तक विशेष कैम्प में पात्र हितग्राहियों को लोक सेवा केन्द्र (LSK) एवं कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक रूप से जनपदवार/नगरीय निकाय वार की जाएगी।
0 Comments