Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आयुष्मान योजना के लिऐ 18 दिसम्बर से नगरपालिका बिजुरी में लग रहा कैम्प

 बिजुरी-17 दिसंबर 2020

दुर्गा शुक्ला

✍️✍️✍️



देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान योजना है। जिसके तहत हर गरीब को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त स्वास्थय सुविधा मिल सके। इसके लिऐ आयुष्मान योजना प्रारम्भ किया गया है लगभग 2 वर्ष पूर्व से योजना कि शुरूवात होने के बाद भी गरीब तबके के हर व्यक्ती तक यह योजना सफल रूप से अब तक नही पहुंच पाया है जिसके लिऐ वर्तमान राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किऐ जा रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किऐ जा रहे प्रयासों को सुचारू रूप से सफल बनाया जा सके इसके लिऐ नगर पालिका परिषद बिजुरी द्वारा कैम्प लगाकर पात्र हितग्राहियों को इस योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। नगर पालिका बिजुरी के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सब्जी मण्डी ग्राऊण्ड स्थित सामुदायिक भवन बिजुरी में 18 दिसम्बर से कैम्प लगवाकर नगर के भिन्न भिन्न वार्डों में निवासित पात्र लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का फैसला लिया गया है। योजना का लाभ लेने के लिऐ हितग्राही अपना राशन कार्ड, समग्र आई.डी. एवं आधार कार्ड के साथ सामुदायिक भवन बिजुरी में उपस्थित होकर अपना आयुष्यमान कार्ड बनवा लें ताकि स्वास्थय सुविधा में हो रही आर्थिक रूकावट से निदान मिल सके।

Post a Comment

0 Comments