फुनगा |
सोमवार को विधायक बिसाहू लाल सिंह ग्राम पंचायत पाली पहुंचकर ग्रामीणों का वा ग्राम पंचायत का विकास कार्य अधूरे पड़े उन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने व नया कार्य स्वीकृत कराने के लिए ग्राम पंचायत व ग्रामीणों से समस्याएं व विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के आश्वासन दिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बिसाहू लाल सिंह , जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदय सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह , एवं ग्राम पंचायत पाली सरपंच सचिव व सभी ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपना अपना समस्याओं से अवगत कराया विधायक जी ने जल से जल सभी कार्यों व समस्याओं का समाधान के लिए जनपद पंचायत जैतहरी सीईओ व उपयंत्री एवं आर आई पटवारी सभी को आदेश दे दिए मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पाली के सरपंच सचिव बताएं समाधान हुआ या नहीं हमें फिर अवगत कराएं ĺ कार्यक्रम पाली, धनकुटा, रकशा, कोलमी, छुलकारी, बिजौङी, पसला, में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सोमवार को विधायक बिसाहू लाल सिंह ग्राम पंचायत पाली पहुंचकर ग्रामीणों का वा ग्राम पंचायत का विकास कार्य अधूरे पड़े उन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने व नया कार्य स्वीकृत कराने के लिए ग्राम पंचायत व ग्रामीणों से समस्याएं व विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के आश्वासन दिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बिसाहू लाल सिंह , जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदय सिंह , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह , एवं ग्राम पंचायत पाली सरपंच सचिव व सभी ग्रामीणों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपना अपना समस्याओं से अवगत कराया विधायक जी ने जल से जल सभी कार्यों व समस्याओं का समाधान के लिए जनपद पंचायत जैतहरी सीईओ व उपयंत्री एवं आर आई पटवारी सभी को आदेश दे दिए मुख्य रूप से ग्राम पंचायत पाली के सरपंच सचिव बताएं समाधान हुआ या नहीं हमें फिर अवगत कराएं ĺ कार्यक्रम पाली, धनकुटा, रकशा, कोलमी, छुलकारी, बिजौङी, पसला, में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
0 Comments