खंडहर में तब्दील हो गया प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक सेवाएं से ग्रामीण दूर
अनूपपुर
ग्राम पंचायत कोलमी के अंतर्गत छुलकारी में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विभाग द्वारा 34 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था जो अभी तक यह स्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं हो सका है|
खत्म हो रहा है उप स्वास्थ्य केंद्र का अस्तित्व
उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का उपयोग नहीं किए
जाने के कारण पूरा भवन शुरू होने से पहले ही बदहाली व जर्जर के स्तिथि में हो गया है |भवन के दीवाल से प्लास्टर तथा खिड़की की कांच टूट गये शौचालय के दरवाजा भवन कि खिड़कियां अराजक तत्व ले भागे हैं आसपास झाड़ियां उग गए हैं और यह प्राथमिक उपस्वाथ्य केंद्र जर्जर स्तिथि में भवन का परिसर वीरान पड़ा हुवा है |
ग्रामीणों केआशाएं पर लगी ग्रहण
छुलकारी, बिजौडी और कोलमी के लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2013 14 में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था|यह नवनिर्मित भवनआवासीय थी यहां एएनएम निवास कर गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ की देखभाल एवं टीकाकरण और ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार जैसी गतिविधियां उपलब्ध कराना था जबकि यह उपस्वस्थ केंद्र में पानी शौचालय विद्युतीकरण जैसे सुविधा से सुसज्जित है| लगभग 7 साल बीत गए लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण आज तक प्राथमिक सेवाएं शुरू नहीं हो सका है |और न ही वरिष्ठ अधिकारी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने में रुचि दिखा रहे हैं|
अनूपपुर
ग्राम पंचायत कोलमी के अंतर्गत छुलकारी में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विभाग द्वारा 34 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था जो अभी तक यह स्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं हो सका है|
खत्म हो रहा है उप स्वास्थ्य केंद्र का अस्तित्व
उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का उपयोग नहीं किए
जाने के कारण पूरा भवन शुरू होने से पहले ही बदहाली व जर्जर के स्तिथि में हो गया है |भवन के दीवाल से प्लास्टर तथा खिड़की की कांच टूट गये शौचालय के दरवाजा भवन कि खिड़कियां अराजक तत्व ले भागे हैं आसपास झाड़ियां उग गए हैं और यह प्राथमिक उपस्वाथ्य केंद्र जर्जर स्तिथि में भवन का परिसर वीरान पड़ा हुवा है |
ग्रामीणों केआशाएं पर लगी ग्रहण
छुलकारी, बिजौडी और कोलमी के लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2013 14 में यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था|यह नवनिर्मित भवनआवासीय थी यहां एएनएम निवास कर गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ की देखभाल एवं टीकाकरण और ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार जैसी गतिविधियां उपलब्ध कराना था जबकि यह उपस्वस्थ केंद्र में पानी शौचालय विद्युतीकरण जैसे सुविधा से सुसज्जित है| लगभग 7 साल बीत गए लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण आज तक प्राथमिक सेवाएं शुरू नहीं हो सका है |और न ही वरिष्ठ अधिकारी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने में रुचि दिखा रहे हैं|
0 Comments