Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नहीं रुक रहा है सेल्समैन की मनमानी ,पात्रता के अनुसार नहीं मिल रही राशन

अनूपपुर 

अनूपपुर जिलाअंतर्गत शासकीय खाद्यान्न आपूर्ति शाखा वितरण केंद्र बनगवां ,फुनगा क्षेत्र कोलमी में एक बार फिर सेल्समैन  द्वारा खाद्यान्न वितरण मे अनियमितताएं  देखने को मिला।
कोलमी का पीडीएस भवन

शासन के सख्त रुख के बावजूद शासकीय उचित मूल्य दुकान में पदस्थ सेल्समैन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं ,जिसकी वजह से उपभोक्ताओ को मानक के अनुसार खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है इसके चलते कार्ड धारकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है पात्रों को राशन उपलब्ध कराने के लिए भले ही आधार कार्डे पीओएस मशीन की व्यवस्था की गई इसके बावजूद भी सेल्समैन मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं

कोटेदार द्वारा किया जा रहा है अवैध वसूली 
आलम यह है कि पात्रता पर्ची के अनुसार  ग्राहकों को दिए जाने वाले वाली राशन में भी धांधली कि जा रही है|आए दिन पीओस मशीन के खराब होने की बात कह कर लोगों को खाद्यान्न आवंटन में भी गड़बड़ी किए जाने की खबर से आए दिन कोलमी पीडीएस गोदाम में ग्राहकों और दुकानदार के बीच हड़कम मचा रहता है शासन स्तर से पात्र गृहस्ती के उपभोक्तों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न देने का निर्देश है 1 रूपए प्रति किलो की दर से गेहूं और चावल गरीबों को दिया जा रहा है तथा 27 रुपए प्रति किलो चना किन्तु कोटेदार बाल कृष्ण ने हितग्राहियों को दिए जाने वाली राशन की कीमत से अधिक पैसे उसूल किए जा रहे हैं जबकि कोलमी पंचायत में दो सौ से अधिक राशन कार्डधारी सवा सौ कर्मकार्ड एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी सहित अन्य पात्र हितग्राहियों को हर माह सोसाइटी से 3से 6 रुपैया राशन के बदले अधिक राशि चुकाना पड़ता है बकाया राशि मांगने पर उक्त व्यक्ति द्वारा चिल्लर की हवाला देकर टालमटोल कर हजम कर लिया जाता है यह गतिविधि से लोगों के खून पसीना कि कमाए हुए पैसे को ऐठकर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं
वितरण केंद्र पर दबंगों का कब्जा
कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा सेल्समैन को शह प्रदान किया जाता है जिस कारण से गरीब उपभोक्ताओं की अधिकारों का हनन हो रहा है वहीँ स्थानीय अराजक दबंगो द्वारा भी राशन की दुकान में कोटेदार की सहभागिता से यहां कब्जा कर रखें है जिस वजय से आमलोगों का समस्या का निवारण सुलझने कि गुंजाइश नहीं दिख रही है |दबंग कोटेदार के भर्रेशाही रवैया से आम जनों को राशन लेने में बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है जोकि गरीब तबके के उपभोक्ताओं को सुबह से कतार में खड़े होने की बावजूद भी कई घंटो तक इंतजार करने के बाद बामुशक्कत से राशन प्राप्त हो पाता है|जब -जब ग्रामीणों ने इनका विरोध करना चाहा तब -तब पीओस मशीन खराब होने का बहाना बनाकर लोगों को वापस कर दिया जाता है यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक की पात्र व्यक्ति कोटेदार की शर्तों पर राजी ना हो जाए इस बाबत पर कोटेदार अधिकारियों से  संस्तुति मिलने का हवाला देकर खुलेआम चोरी का आलम अनवरतन जारी है ।
पूर्व में भी पकड़ी गई थी शक्कर की बोरी
उक्त सेल्समैन द्वारा पूर्व में सील पैक शक्कर की बोरी पीडीएस गोदाम कोलमी से अपने चौकीदार के द्वारा सेल्समैन के गांव की ओर लेजाते हुए ग्रामीणों द्वारा  पकड़ा गया था जोकि सेल्समैन के कहने पर पीडीएस गोदाम कोलमी से सेल्समैन बालकृष्ण के घर पहुंचाने की बात ग्रामीणों से मातहत ने कबूल किया था जिसकी जानकारी  खाद्यान्न विभाग के आला अधिकारियों को  ग्रामीणों ने लिखित में दिये थे|यहकि पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही जैसे रवैया एंव कार्य के प्रति सजक न रहने की आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था उल्लेखित है कि उपरोक्त अनैतिक कृत करने के बाद भी कोटेदार  अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है|

चिल्लर की समस्या से शायद ऐसा हो रहा हो
हर शासकीय दुकानों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू है गड़बड़ी तो नहीं होनी चाहिए पर आपके द्वारा संज्ञान में आया है जांच कराया जाएगा
             प्रदीप द्विवेदी
 कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर

    

Post a Comment

0 Comments