Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

18 मई को पसान नपा में आयोजित होगा स्वच्छता कार्यशाला

भालूमाड़ा। (सुरेश शर्मा)


स्वच्छ भारत अभियान के तहत पसान नगर पालिका में दिनांक 18 मई शनिवार को सायं 4 बजे से नगरपालिका कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रुप से स्वच्छ भारत अभियान के तहत पसान नगर पालिका को स्वच्छ साफ सुंदर बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की जावेगी कार्यशाला में नगर के समस्त बुद्धिजीवी समाजसेवी मीडिया कर्मी के साथ साथ जनप्रतिनिधि व व्यापारी संघ के सदस्य सभी जनों से पहुचने की अपील किया गया है कार्यशाला में पसान नगर पालिका में स्वच्छता के संबंध में सुझाव जानकारी साथ ही साथ नगर को पन्नी मुक्त करने के संबंध में भी चर्चा की जावेगी ।
          स्वच्छता के संबंध में होगी चर्चाएं
 पसान नगर पालिका द्वारा वर्तमान समय पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके लिए कर्मचारियों के द्वारा जमुना एवं भालूमाडॉ दो स्थानों पर अलग-अलग सुपरवाइजर के द्वारा सफाई प्रबंधन का कार्य नगर पालिका करा रही है जिसमें कचरे का उठाव और कचरे का निष्पादन साथ ही साथ डोर टू डोर कचरा वाहनों से कचरा का उठाव किया जाता है ।
     नगर में जिन स्थानों पर वाहन नहीं पहुंच रहे हैं या कोई अन्य समस्या सफाई संबंधी आ रही है जिसके लिए आम जनों के सुझाव महत्वपूर्ण होंगे ।

  कार्यशाला को संपन्न बनाने नपा अधिकारी ने की अपील
     उक्त कार्यशाला में मुख्य उद्देश्य यही है कि पसान नगर पालिका में स्वच्छता अभियान को कैसे पूर्णता सफल बनाया जाए जिसके लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें नगरी निकाय के साथ-साथ वहां की  जनता का भी सुझाव व सलाह महत्वपूर्ण है
पसान नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर एस हलवाई ने समस्त जनों से अपील करते हुए समय पर कार्यशाला में पहुंचने का अपील किए हैं।

Post a Comment

0 Comments