अनुपपुर। दिगम्बर शर्मा (9770640321)
उप तहसील बिजुरी अंतर्गत माइनस में संचालित बनारसी मिस्ठान भंडार से बिना जाची परखी व गुणवत्ता विहीन मिठाइयों का विक्रय किया जा रहा है जिस पर खाद्य विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा ,खाद्य विभाग द्वारा गुणवत्ता की जांच ना किए जाने से होटल संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वे दूषित मिष्ठान ग्राहकों को देकर मोटी रकम ऐठ रहे हैं, मामला बिजुरी माइनस का है जहां बनारसी मिस्ठान से ग्राम मौहरी निवासी जितेंद्र शुक्ला द्वारा के मिठाई लेकर गए घर जाकर जब देखा तो मिठाई में कीड़े लगे हुए थे दूषित मिठाई से ना सिर्फ स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़़ किया जा रहा है बल्कि कई बीमारियों को भी आमंत्रण दिया जा रहा है बताया गया बनारसी मिस्ठान भंडार के अन्य संस्थान भी संचालित है जिनमें अगर फूड विभाग जांच करे तो निश्चित रूप से कई कमियां मिलेंगे, इस संबंध में जितेंंद्र द्वारा एक शिकायत फूड विभाग को दिए जाने की बात कहीं जा रही है ।
उप तहसील बिजुरी अंतर्गत माइनस में संचालित बनारसी मिस्ठान भंडार से बिना जाची परखी व गुणवत्ता विहीन मिठाइयों का विक्रय किया जा रहा है जिस पर खाद्य विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा ,खाद्य विभाग द्वारा गुणवत्ता की जांच ना किए जाने से होटल संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वे दूषित मिष्ठान ग्राहकों को देकर मोटी रकम ऐठ रहे हैं, मामला बिजुरी माइनस का है जहां बनारसी मिस्ठान से ग्राम मौहरी निवासी जितेंद्र शुक्ला द्वारा के मिठाई लेकर गए घर जाकर जब देखा तो मिठाई में कीड़े लगे हुए थे दूषित मिठाई से ना सिर्फ स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़़ किया जा रहा है बल्कि कई बीमारियों को भी आमंत्रण दिया जा रहा है बताया गया बनारसी मिस्ठान भंडार के अन्य संस्थान भी संचालित है जिनमें अगर फूड विभाग जांच करे तो निश्चित रूप से कई कमियां मिलेंगे, इस संबंध में जितेंंद्र द्वारा एक शिकायत फूड विभाग को दिए जाने की बात कहीं जा रही है ।
0 Comments