भालूमाड़ा ।
नगर के फुटबॉल खेल मैदान के सामने निवास करने वाले दीपू उर्फ दीपक वर्मा पिता कमला प्रसाद वर्मन उम्र 30 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगा ली।
प्राप्त जानकारी में बताया गया कि कोतमा निवासी दीपू उर्फ दीपक वर्मन की ससुराल भालूमाडॉ में है यहीं पर उसने एक घर लेकर अपने पत्नी व बच्चों के साथ निवास करता था वह मोटर ट्रांसपोर्ट में काम करता था बताया गया कि 12 तारीख को उसके घर कोतमा में वैवाहिक कार्यक्रम था जहां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कोतमा गया था सुबह करीब 5:00 वह कोतमा से अकेले भालू माडा और अपने साले विक्रम से घर की चाबी लेकर अपने कमरे चला गया सुबह लगभग 7:00 बजे दीपू का साला विक्रम देखा तो दरवाजा बंद था उसने आवाज भी लगाई लेकिन कोई हरकत अंदर से नहीं हुई तब उसे शंका हुई तो उसने दरवाजे को झटका दिया और दरवाजा खुल गया अंदर देखा तो दीपू दुपट्टे से फंदा लगाकर झूल रहा था तब उसने दीपू के भाई व परिवार जनों को फोन से बताया और थाना भालूमाडॉ को सूचना दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया दीपू ने फांसी क्यों लगाई इस बात की जांच की जा रही है।
नगर के फुटबॉल खेल मैदान के सामने निवास करने वाले दीपू उर्फ दीपक वर्मा पिता कमला प्रसाद वर्मन उम्र 30 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगा ली।
प्राप्त जानकारी में बताया गया कि कोतमा निवासी दीपू उर्फ दीपक वर्मन की ससुराल भालूमाडॉ में है यहीं पर उसने एक घर लेकर अपने पत्नी व बच्चों के साथ निवास करता था वह मोटर ट्रांसपोर्ट में काम करता था बताया गया कि 12 तारीख को उसके घर कोतमा में वैवाहिक कार्यक्रम था जहां अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कोतमा गया था सुबह करीब 5:00 वह कोतमा से अकेले भालू माडा और अपने साले विक्रम से घर की चाबी लेकर अपने कमरे चला गया सुबह लगभग 7:00 बजे दीपू का साला विक्रम देखा तो दरवाजा बंद था उसने आवाज भी लगाई लेकिन कोई हरकत अंदर से नहीं हुई तब उसे शंका हुई तो उसने दरवाजे को झटका दिया और दरवाजा खुल गया अंदर देखा तो दीपू दुपट्टे से फंदा लगाकर झूल रहा था तब उसने दीपू के भाई व परिवार जनों को फोन से बताया और थाना भालूमाडॉ को सूचना दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया दीपू ने फांसी क्यों लगाई इस बात की जांच की जा रही है।
0 Comments