Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूर्व पार्षद ने आरसीसी नाली निर्माण को लेकर कलेक्टर एवं संभाग आयुक्त से की शिकायत

बिजुरी ।

नगर पालिका बिजुरी के वार्ड क्रमांक 6 के पूर्व पार्षद अब्दुल अली ने एक लिखित शिकायत कलेक्टर को देकर बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के मोहाड़ा दफाई वार्ड क्रमांक 6 में कंन्धी  सिंह के घर से लेकर देवेंद्र साहू के घर तक आरसीसी नाली निर्माण का कार्य नगर पालिका बिजुरी द्वारा कराया जा रहा है जिस में ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है बताया गया कि निर्माण कार्य में हो रहे कमियों को उपयंत्री भी नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं, बताया गया जो प्लेट डाला गया है वह गिट्टी सीमेंट एवं रेत का अनुपात स्टीमेट के अनुरूप किया जा रहा गुणवत्ता विहीन होने का आरोप अब्दुल अली द्वारा संबंधित के विरुद्ध लगाते हुए  कलेक्टर एवं आयुक्त शहडोल को एक लिखित शिकायत देते हुए उक्त निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की गई है।

Post a Comment

2 Comments

  1. गुणवत्ता विहीन कारों की जांच होनी चाहिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बिलकुल सही कहा है आपने

      Delete