Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दिव्यांग मतदाताओ हेतु मतदान के लिए होंगी विशेष सुविधाएँ - ज़िला निर्वाचन अधिकारी

अनूपपुर

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन को सुगम बना दिव्यांग जनो की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। हर एक मत बहुमूल्य है हर मतदाता की राय लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर स्वसहायता भवन अनूपपुर में आयोजित दिव्यांग मतदाता जागरूकता शिविर कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को सम्बोधित कर रहे थे।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए होगी विशेष सुविधा 
इस दौरान आपने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। आपने बताया कि मतदान केंद्रों में रैम्प एवं व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं वृद्ध जनो एवं गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष क़तार रहेगी ताकि प्राथमिकता के साथ दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने का अवसर प्राप्त हो। ब्रेल ईवीएम के माध्यम से मतदाता अपने प्रत्याशी को ढुढ़ कर मतदान कर सकेंगे। नेत्रहीन मतदाताओ को अपने साथ सहायक लाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। ऐसे दिव्यांग मतदाता जिन्हें मतदान केंद्र तक आने में असुविधा है उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। मतदान केंद्रों में उपस्थित सहायक दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग करेंगे।
इस दौरान कोंपलवाणी श्रवण बाधित विशेष स्कूल रायपुर से आयी पद्मा शर्मा के द्वारा साइन भाषा में श्रवण बाधित मतदाताओं तक कलेक्टर के संदेश को पहुँचाया गया।

दिव्यांग ऐप के माध्यम से वाहन का करा सकते हैं पंजीयन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा दिव्यांग मतदाता अपने आवागमन हेतु स्वयं के वाहन का पंजीयन दिव्यांग ऐप के माध्यम से करा सकते हैं जिससे उन्हें एक पास दिया जाएगा और उनका वाहन मतदान केंद्र तक जा सकेगा। आपने बताया बूथ स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है।
अनूपपुर ज़िले में कुल 4856 दिव्यांग मतदाता हैं।इनमे से 461 दृष्टिबाधित, 355 बोलने एवं सुनने में असमर्थ, चलने फिरने में परेशानी से पीड़ित 3721 एवं अन्य बाधाओं के 319 दिव्यांग मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र कोतमा में 893, अनूपपुर में 1142 एवं पुष्पराजगढ़ में 2821 दिव्यांग मतदाता हैं,कार्यक्रम में उपस्थित अनूपपुर ज़िले के दिव्यांग आइकॉन पप्पू दाहिया ने उपस्थित समस्त दिव्यांग मतदाताओं से अनिवार्य रूप से 29 अप्रैल को मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त करने की अपील की,

कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर अजय चौहान द्वारा मतदाताओं के समक्ष ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर॰पी॰ श्रीवास्तव, उप संचालक सामाजिक न्याय अमन मिश्रा, सामाजिक न्याय समन्वयक रामनाथ कोरी, राहुल सिंह समेत अनूपपुर ज़िले के दिव्यांग मतदाता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments