अनूपपुर ।
जिले में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन परिवहन की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए रविवार को खनिज विभाग ने
अवैध रूप से बोल्डर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा है खनिज विभाग के निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वे रविवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम- डोंगरियाकला तहसील- कोतमा गए हुए थे जहां उन्होंने एक ट्रेक्टर स्वराज नीला रंग बिना नंबर को खनिज बोल्डर के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान पकड़ा गया। चालक के पास बोल्डर के उत्खनन/परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। वाहन को जब्त कर थाना- बिजुरी की सुपुर्दगी में दिया गया है।वाहन मालिक का नाम जगदीश केवट निवासी- डोंगरियाकला बताया गया।
उक्त वाहन के चालक एवं वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
जिले में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन परिवहन की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए रविवार को खनिज विभाग ने
अवैध रूप से बोल्डर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा है खनिज विभाग के निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि वे रविवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम- डोंगरियाकला तहसील- कोतमा गए हुए थे जहां उन्होंने एक ट्रेक्टर स्वराज नीला रंग बिना नंबर को खनिज बोल्डर के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान पकड़ा गया। चालक के पास बोल्डर के उत्खनन/परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। वाहन को जब्त कर थाना- बिजुरी की सुपुर्दगी में दिया गया है।वाहन मालिक का नाम जगदीश केवट निवासी- डोंगरियाकला बताया गया।
उक्त वाहन के चालक एवं वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
0 Comments