Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्वसहायता समूहों द्वारा गाँव गाँव जाकर बताया जा रहा है मतदान का महत्व,घर घर दस्तक देकर मतदान के लिए कर रहे हैं प्रेरित

अनूपपुर
आजीविका समूहों द्वारा घर घर जाकर मतदान का महत्व बताया जा रहा है। समूह की बैठकों में मतदान के महत्व पर चर्चा कर सभी नागरिकों को प्रेरित करने हेतु समूह के सदस्यों को प्रेरित किया जा रहा है। ज़िला परियोजना प्रबंधक शशांक सिंह ने बताया कि अनूपपुर के चारो विकासखंडों में स्वसहायता समूहों को प्रेरित किया जा रहा है। समूह के सभी सदस्य स्वयं तो परिवार सहित मतदान करनेकी शपथ ले ही रहे हैं साथ ही हर मिलने जुलने वालों को भी प्रेरित करने हेतु प्रयास कर मतदाता जागरूकता के अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएँगे।
इसी क्रम में डोला रामनगर, पयारी, सरई, मलगा, जलदाटोला, बिजौड़ी, जैतहरी, पाटन, शिवरीचंदास, गढ़ी आदि में स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा रैली के माध्यम से 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान मतदाताओं से आह्वान किया गया कि भय धर्म जाति समुदाय वर्ग भाषा रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। अपने अधिकार का प्रयोग कर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ।

Post a Comment

0 Comments