अनूपपुर ।
लोकतंत्र का महापर्व आने वाला है। आगामी 29 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान किया जाना है। आयुक्त शहडोल संभाग शोभित जैन ने पुष्पराजगढ़ के फ़र्रीसेमर एवं बैगान टोला के निवासियों को बताया मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और इसका प्रयोग करना हर एक नागरिक की ज़िम्मेदारी है। आपने उपस्थित ग्रामीण जनो को भय धर्म जाति समुदाय वर्ग रिश्वत अथवा अन्य किसी प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करने की शपथ दिलायी।आपने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। ज़िला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।
इस दौरान आपने गाँव के दिव्यांग जनो की जानकारी प्राप्त की एवं बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग जनो की सुविधा हेतु विविध प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों में दिव्यांग जनो की सुविधा हेतु रैम्प, आवागमन की सुविधा, व्हील चेयर की सुविधा, नेत्रहीन दिव्यांग जन हेतु सहायक की सुविधा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। वृद्ध जनो एवं गर्भवती महिलाओं को भी यह सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। दिव्यांग जनो के लिए विशेष क़तार रहेगी उन्हें मतदान करने हेतु प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
लोकतंत्र का महापर्व आने वाला है। आगामी 29 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान किया जाना है। आयुक्त शहडोल संभाग शोभित जैन ने पुष्पराजगढ़ के फ़र्रीसेमर एवं बैगान टोला के निवासियों को बताया मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और इसका प्रयोग करना हर एक नागरिक की ज़िम्मेदारी है। आपने उपस्थित ग्रामीण जनो को भय धर्म जाति समुदाय वर्ग रिश्वत अथवा अन्य किसी प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करने की शपथ दिलायी।आपने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। ज़िला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।
0 Comments