अनूपपुर।
नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरेंट पावर) ने सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। कंपनी ने अनूपपुर जिले के परियोजना प्रभावित क्षेत्र रक्सा–कोलमी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में चलित अस्पताल (एम्बुलेंस) सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा कंपनी की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) नीति के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ, त्वरित और प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
कई गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
इस चलित अस्पताल एम्बुलेंस सेवा से रक्सा, कोलमी, छुलकारी, दैखल, धुरवासिन, तितरीपौड़ी सहित आसपास के अनेक गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार, आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता तथा आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की सुविधा सुनिश्चित की गई है।
ग्रामीणों में दिखा उत्साह सेवा के शुभारंभ पर ग्रामीणों में खासा उत्साह
रक्सा गांव के शंकर, लाल सिंह, पाल सिंह और आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अब आपात स्थिति में समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी, जिससे जान-माल की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य स्तर में भी सुधार होगा।
वहीं कोलमी गांव के सुरेश अगरिया, नरेंद्र राठौर, रामस्वरूप और अशोक मिश्रा ने इस पहल को ग्रामीण समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया।
कंपनी प्रबंधन का संदेश
इस अवसर पर न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरेंट पावर) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री सुधाकर पाण्डेय एवं महाप्रबंधक सुशील कांत मिश्रा ने कहा—
“हमारा मानना है कि औद्योगिक विकास तभी सार्थक है, जब उसके साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई जाए। रक्सा–कोलमी एवं आसपास के गांवों में चलित अस्पताल एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत इसी सोच का परिणाम है। हमारा उद्देश्य है कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले। भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में हमारी सकारात्मक पहलें जारी रहेंगी।”
CSR से मजबूत हुआ सामुदायिक विश्वास
कंपनी की यह पहल एक व्यापक CSR रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत ग्रामीण संवाद, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा सहयोग और खेल गतिविधियों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इन प्रयासों से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में कंपनी और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास और सहभागिता और अधिक मजबूत हुई है।
सतत विकास की ओर ठोस कदम
न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरेंट पावर) ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक प्रगति के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को समान महत्व देना ही उनकी कार्यसंस्कृति का आधार है। चलित अस्पताल एम्बुलेंस सेवा इस सोच का जीवंत उदाहरण है, जो ग्रामीण जीवन स्तर सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
कंपनी ने भविष्य में भी स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण समुदाय के सहयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी पहलों को और विस्तार देने का संकल्प दोहराया है।



0 Comments